scriptदुल्हन की विदाई लेकर लौट रहे दूल्हा की कार में अचानक लगी आग, चलती गाड़ी से कूदकर बचे 7 लोग | groom and bride running car fire on road 7 passengers saved their lives by jumping out | Patrika News
खरगोन

दुल्हन की विदाई लेकर लौट रहे दूल्हा की कार में अचानक लगी आग, चलती गाड़ी से कूदकर बचे 7 लोग

Running Car Fire : दूल्हा-दुल्हन की चलती कार में आग लगने के बाद कार सवार 7 लोगों ने कूदकर बचाई जान। टायर फटने के बाद कार में लगी थी आग। जब तक आग बुझाई गई, कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई।

खरगोनMay 01, 2025 / 11:23 am

Faiz

Running Car Fire
Running Car Fire : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में खंडवा – बड़ौदा राजमार्ग पर एक दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। यहां दुल्हन की विदाई लेकर लौट रहे दूल्हा की गाड़ी में चलते-चलते अचानक भीषण आग लग गई। कार में आग भड़कते ही कार सवार सभी लोगों ने चलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई है। आग इतनी भयावह थी कि, जबतक आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड का वाहन मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जटा, तबतक चारों ओर से आग की लपटों में घिरी कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार कार में दूल्हा-दूल्हन समेत 7 लोग सवार थे, जो समय रहते कार से कूद गए थे।
दरअसल, बुधवार को अक्षय तृतीया के मौके पर जैतापुर थाना इलाके में आने वाले लोनारा में एक शादी समारोह का आयोजन हुआ था। यहां शादी के बाद दुल्हन की विदाई लेकर दूल्हा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कार में सवार होकर लोनारा से बमनाला लौट रहे थे। गोपालपुरा के पास खंडवा बडौदा हाईवे पर बीच सड़क पर कार में आग लग गई। आगजनी का आभास होते ही कार सवार सभी लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुएचलती गाड़ी से छलांग लगा दी। ऐसे में उन्हें सड़क पर गिरने से मामूली चोटें तो आईं पर वो बड़े हादसे का शिकार होने से बच गए। बताया जा रहा है कि, टायर फटने से ये हादसा हुआ है।

पुलिस ने संभाला मौर्चा

बीच सड़क कार में आगजनी की खबर के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इके बाद पुलिस की सूचना पर खरगोन से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाया गया। इस घटना के बाद बाल-बाल बचे दूल्हा-दुल्हन और कार में सवार लोगों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ, इसे लेकर राहत जरूर है, लेकिन इस भीषण आगजनी की घटना से सभी सहम गए हैं। फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Khargone / दुल्हन की विदाई लेकर लौट रहे दूल्हा की कार में अचानक लगी आग, चलती गाड़ी से कूदकर बचे 7 लोग

ट्रेंडिंग वीडियो