scriptतीन पुलिया ओवरब्रिज… सुपर स्ट्रक्चर ड्राइंग को मिली रेलवे की अनुमति, तैयार होंगे स्पॉन | Patrika News
खंडवा

तीन पुलिया ओवरब्रिज… सुपर स्ट्रक्चर ड्राइंग को मिली रेलवे की अनुमति, तैयार होंगे स्पॉन

-सब स्ट्रक्चर डिजाइन को भी दो सप्ताह में मिल सकता है अप्रुवल
-सेंट्रल और साउथ सेंट्रल रेलवे पर बनना है स्टील के तीन स्पॉन
-ठेकेदार कराएगा फैक्ट्री में तैयार, सब स्ट्रक्चर के अप्रुवल के बाद होंगे स्थापित

खंडवाJul 12, 2025 / 12:29 pm

मनीष अरोड़ा

railway over bridge

खंडवा. तीन पुलिया पर बन रहा ओवर ब्रिज।

गुरु पूर्णिमा पर्व पर शहरवासियों को सबसे बड़ी सौगात मिली है। तीन पुलिया ओवर ब्रिज के रेलवे साइट के तीन स्पॉन को आखिरकार रेलवे की अप्रुवल मिल ही गई। सेंट्रल रेलवे जोनल कार्यालय ने गुरुवार को रेलवे साइट के सुपर स्ट्रक्चर (स्पॉन) को मंजूरी दे दी है। वहीं, सब स्ट्रक्चार (फाउंडेशन, पिलर) के डिजाइन भी सेंट्रल रेलवे के इंजीनियर्स चेक कर रहे है। पीडब्ल्यूडी सेतू निगम अधिकारी का कहना है कि दो सप्ताह में उसका भी अप्रुवल मिल जाएगा। जिसके बाद रेलवे लाइन पर बनने वाले तीन स्पॉन का कार्य आरंभ किया जाएगा।
छह साल से अटका हुआ है काम
तीन पुलिया ओवर ब्रिज की मंजूरी वर्ष 2018 में हुई थी और सितंबर 2018 में इसका काम भी आरंभ हो गया था। ब्रिज की समयावधि दो साल यानि सितंबर 2020 तक थी। बीच में कोरोना काल शुरू होने से काम धीमा हुआ और समयावधि बढ़ती चली गई। इस बीच रेलवे ने साउथ सेंट्रल लाइन और सेंट्रल रेलवे लाइन पर बनने वाले स्पॉन (पुल) की जिम्मेदारी भी सेतू निगम को दे दी। तब से लेकर पिछले साल दिसंबर माह तक रेलवे स्पॉन के लिए टेंडर प्रक्रिया लगातार अटकती रही थी। साउथ सेंट्रल और सेंट्रल रेलवे लाइन पर बनने वाले तीन स्पॉन का टेंडर 6 साल 3 माह बाद दिसंबर 2024 में 6वीं बार में पास हुआ। टेंडर में कार्य पूर्ण करने की अवधि अक्टूबर 2025 तक रखी गई है।
चौथी बार में अप्रुवल हुई डिजाइन
रेलवे साइट पर बनने वाले तीनों स्पॉन का टेंडर पास होने के बाद मार्च 2025 में इसका ठेका दिया गया। ग्वालियर और भोपाल की दो कंट्रक्शन कंपनी तीनों स्पॉन का कार्य कर रह है। तीन पुलिया ओवर ब्रिज पर साउथ सेंट्रल रेलवे लाइन पर 44.5 मीटर का स्पॉन और सेंट्रल रेलवे लाइन पर 37 और 26 मीटर के दो स्पॉन बनाए जाने है। इसके लिए ठेकेदार के आर्किटेक्ट ने ड्राइंग डिजाइन तैयार किए मेनिट भोपाल ने एप्रुवल किया, लेकिन रेलवे सेंट्रल बोर्ड ने इसमें क्वेरी निकाल दी। इसके बाद लगातार ड्राइंग डिजाइन बदलता रहा। मंगलवार को सेतू निगम एसडीओ विनोद बरकने स्वयं क्वेरी पूरी करने सेंट्रल रेलवे की ऑफिस में उपस्थित हुए और क्वेरी पूरी कराई। जिसके बाद चौथी बार में अप्रुवल मिल ही गया।
इन तारीखों को भेजी थी ड्राइंग डिजाइन
03 अप्रैल
को भोपाल चीफ इंजीनियर कार्यालय से तीनों स्पॉन के लिए दो डिजाइन भेजी गई।
11 अप्रैल को मुख्यालय कार्यालय इंजीनियर शाखा मुंबई सीएसएमटी ने क्वेरी निकाली
24 अप्रैल को चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी सेतू निगम ने ड्राइंग डिजाइन फिर भेजी
22 मई को तीसरी बार तीन पुलिया ओवर ब्रिज की डिजाइन मुबंई सेंट्रल रेलवे को दी गई।
02 जून को सेंट्रल रेलवे इंजीनियर शाखा ने ड्राइंग डिजाइन में बदलाव कर मंगवाया
19 जून को चौथी बार पीडब्ल्यूडी सेतू निगम भोपाल ने ड्राइंग डिजाइन में सुधार कर दिया।
10 जुलाई को मुख्यालय कार्यालय इंजीनियर शाखा मुंबई सीएसएमटी ने अप्रुवल दिया।
दो माह में बनकर तैयार होंगे स्पॉन
तीन पुलिया ओवर ब्रिज के सुपरस्ट्रक्चर (रेलवे लाइन के ऊपर बनने वाले स्पॉन) की डिजाइन मंजूर हो गई है। ठेकेदार दो माह में इसे फैक्ट्री में तैयार करा लेंगे। सब स्ट्रक्चर जिसमें फाउंडेशन और 5 पिलर जिसमें दो साउथ सेंट्रल और तीन सेंट्रल रेलवे की डिजाइन भी 10 से 12 दिन में अप्रुवल हो जाएगी। फाउंडेशन और पिलर का काम पूरा होते ही स्पॉन असंबेल कर पुल पर रखे जाएंगे।
विनोद बरकने, एसडीओ, पीडब्ल्यूडी सेतू निगम

Hindi News / Khandwa / तीन पुलिया ओवरब्रिज… सुपर स्ट्रक्चर ड्राइंग को मिली रेलवे की अनुमति, तैयार होंगे स्पॉन

ट्रेंडिंग वीडियो