-नया झूला पुल और पुराना झूला पुल से होते हुए रैंप से मंदिर में प्रवेश किया जा सकता है।
-मंदिर में रैंप से होते हुए पांच गेट के माध्यम से ज्योतिर्लिंग दर्शन किए जा सकते है।
कुबेर भंडारी पार्किंग
नया बस स्टैंड पार्किंग
हैलीपेड पार्किंग
ट्रेचिंग ग्राउंड पार्किंग
गणेश नगर पार्किंग यह भी जाने मंदिर जाने से पहले :
-प्रात: 4 बजे मंदिर के पट खुलते हैं।
-दोपहर भोग के लिए 12.20 से 1.15 तक मंदिर बंद रहता है।
-शयन कालीन आरती 9.30 से 10.30 बजे तक आधे घंटे मंदिर बंद रहता है।
-रात्रि 10 के बाद आधे घंटे दर्शन के लिए मंदिर खुलता है।
-अधिक भीड़ के समय प्रात: 3 बजे मंदिर खुल जाता है।
मंगलवार से शुक्रवार सुबह से शाम तक कुल 4 हजार स्लॉट
शनिवार-रविवार-सोमवार सुबह 7 से 9 बजे तक कुल एक हजार स्लॉट
नोट- शीघ्र दर्शन के लिए ओंकारेश्वर की अधिकृत वेबसाइट पर बुकिंग कराएं।
सुलभ दर्शन : सुबह 5 बजे से 8 बजे तक भीड़ नहीं होने से सुलभता से दर्शन हो जाते है।
73 किमी खंडवा से व्हाया सनावद ओंकारेश्वर
81 किमी इंदौर से व्हाया मोरटक्का ओंकारेश्वर
260 किमी भोपाल से व्हाया आष्टा, नर्मदानगर ओंकारेश्वर यह है जाने के साधान
-खंडवा से बस, टैक्सी, निजी वाहन से, रेल मार्ग से सनावद तक, वहां से बस, टैक्सी
-इंदौर से बस, टैक्सी, निजी वाहन, रेल मार्ग वर्तमान में निर्माणाधीन
-भोपाल से बस, टैक्सी, निजी वाहन, रेल मार्ग से खंडवा तक
-मुंबई-दिल्ली की ओर से खंडवा तक ट्रेन से, इंदौर तक, ट्रेन, हवाई जहाज से
निजी होटल्स, धर्मशाला, लॉज, आश्रम, होम स्टे, सरकारी गेस्ट हाउस दर्शनार्थियों के लिए कर रहे व्यवस्था
ओंकारेश्वर में दर्शन के लए आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए व्यवस्थाएं की जा रही है। श्रावण मास के लिए पार्किंग, यातायात, दर्शन के लिए व्यवस्थाएं सूचारू रूप से चल रही है।
मुकेश काशिव, डिप्टी कलेक्टर, मंदिर व्यवस्थापक