scriptगांव में बत्ती गुल तो ग्रामीणों ने छोटे कर्मचारी पर बजा दिया लट्ठ, किया अधमरा | electricity company employee assaulted with sticks power cut in village mp news | Patrika News
खंडवा

गांव में बत्ती गुल तो ग्रामीणों ने छोटे कर्मचारी पर बजा दिया लट्ठ, किया अधमरा

mp news: मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में बिजली संकट है। कही के ग्रामीण स्मार्ट मीटर इनस्टॉल कराने के बाद बढ़ते बिल से परेशान है, तो कही हफ्तों या महीनों से बिजली (power cut) ही नहीं आ रही है। (electricity company employee assaulted)

खंडवाAug 01, 2025 / 01:46 pm

Akash Dewani

electricity company employee assaulted with sticks power cut in village mp news

electricity company employee assaulted with sticks power cut in village

mp news: मध्य प्रदेश के खंडवा से बिजली कंपनी के कर्मचारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। अंजनियाकला गांव के उप केंद्र में घुसकर तीन युवकों ने बेरहमी से कर्मचारी पर लट्ठ बरसाए। कर्मचारी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। गांव के दो लोगों ने बीच बचाव कर कर्मचारी की जान बचाई। पुनासा की नहर कालोनी में रहने वाले मुकेश पिता छत्तरसिंह के साथ मारपीट हुई है। (electricity company employee assaulted)

ये है पूरा मामला

मुकेश का गहना है कि बुधवार रात से ही गांव की बिजली बंद (power cut) है। वह गांव में बिजली का फाल्ट सुधारने गया था। दोपहर में वह अंजनियाकला उप केंद्र पर जंपर सही कर रहा था। तभी वहां पर लोकेश गुर्जर, किशोर और रोहित गुर्जर आए।तीनों के हाथ में लग थे।
उन्होंने आते से ही कहा कि तेरी हिमत कैसे हुई हमारे गांव की बिजली बंद करने की। वह उन्हें समझा रहा था तभी तीनों गाली देते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे। आरोपियों ने उसे लट्ठ से पिटा। इस दौरान वहां मौजूद गांव के दो युवक अशोक और रितेश चौहान उसे बचाने आ गए। आरोपियों ने उन्हें भी धमकाया। तीनों ने उसे धमकी दी की अगर उनके गांव की बिजली बंद हुई तो वे उसे जान से मार देंगे।
 कर्मचारी के साथ मारपीट

चौकी में की शिकायत

घटना के विरोध में बिजली कंपनी के कर्मचारी पुनासा चौकी पहुंचे। यहां चौकी में मुकेश के साथ हुई घटना की जानकारी दी। इसके साथ ही आरोपियों पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की। चौकी प्रभारी एसआइ राजेंद्र सहदे ने बताया कि घायल मुकेश को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसके साथ मारपीट करने वाले लोकेश गुर्जर, किशोर और रोहित गुर्जर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।

Hindi News / Khandwa / गांव में बत्ती गुल तो ग्रामीणों ने छोटे कर्मचारी पर बजा दिया लट्ठ, किया अधमरा

ट्रेंडिंग वीडियो