scriptCG Naxal News: 7 लाख के इनामी नक्सली पति-पत्नी ने किया सरेंडर, 8 सालों से थे सक्रिय | CG Naxal News: Naxalite couple with a reward of Rs 7 lakh surrendered | Patrika News
कवर्धा

CG Naxal News: 7 लाख के इनामी नक्सली पति-पत्नी ने किया सरेंडर, 8 सालों से थे सक्रिय

CG Naxal News: नक्सल मुक्त घोषित हो चुके कबीरधाम जिले में 7 लाख रुपए के इनामी नक्सली पति-पत्नी ने खुद को पुलिस को हवाले किया है। शासन की योजना से प्रभावित होकर खुद को पुलिस के हवाले किया..

कवर्धाApr 24, 2025 / 05:44 pm

चंदू निर्मलकर

CG Naxal news
CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में 7 लाख रुपए के इनामी नक्सली पति-पत्नी ने सरेंडर किया है। दोनों शासन की नई आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रेरित होकर पुलिस के सामने हथियार डाले हैं। इनामी नक्सली दंपत्ति रमेश उर्फ आटम गुड्डू एवं सविता उर्फ लच्छी पोयम ने कबीरधाम पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया है।

CG Naxal News: 8 सालों से थे सक्रिय सदस्य

आत्मसमर्पित नक्सली रमेश उर्फ आटम गुड्डू (29 वर्ष), प्लाटून नंबर 01, एमएमसी जोन, जीआरबी डिवीजन कमेटी का सक्रिय सदस्य था, वहीं उसकी पत्नी सविता उर्फ लच्छी पोयम (21 वर्ष) टांडा एरिया कमेटी की सदस्य के रूप में कार्यरत थी। दोनों बीते 8 वर्षों से एमएमसी क्षेत्र में सक्रिय रहकर नक्सली गतिविधियों में संलग्न थे। वर्ष 2019 में थाना भोरमदेव क्षेत्रांतर्गत बकोदा जंगल में हुई मुठभेड़ में रमेश घायल भी हुआ था।
Cg Naxal news
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: 3 नक्सली चढ़े पुलिस के हत्थे, जंगल में किया था IED विस्फोट

संगठन में रहते हुए रमेश के पास 12 बोर बंदूक और सविता के पास 8 एमएम रायफल रही है। आत्मसमर्पण का निर्णय उन्होंने संगठन में व्याप्त आंतरिक संघर्ष, अमानवीय व्यवहार, स्थानीय आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार, तथा जंगल में कठिन जीवन से त्रस्त होकर लिया।

Hindi News / Kawardha / CG Naxal News: 7 लाख के इनामी नक्सली पति-पत्नी ने किया सरेंडर, 8 सालों से थे सक्रिय

ट्रेंडिंग वीडियो