scriptभाजपा विधायक ने स्वतंत्रता दिवस पर फहराया ‘उल्टा तिरंगा’, वीडियो हुआ वायरल | mp news BJP MLA Hoists inverted flag on Independence Day, Video Goes Viral | Patrika News
कटनी

भाजपा विधायक ने स्वतंत्रता दिवस पर फहराया ‘उल्टा तिरंगा’, वीडियो हुआ वायरल

MP News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले की विजयराघवगढ़ सीट से विधायक संजय पाठक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह उल्टा तिरंगा फहराते नजर आ रहे हैं।

कटनीAug 16, 2025 / 03:05 pm

Himanshu Singh

sanjay pathak
MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कटनी जिले की विजयराघवगढ़ सीट से भाजपा विधायक संजय पाठक ने स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह में उल्टा फहरा झंडा फहरा दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ध्वजारोहण के दौरान तिरंगे की केसरिया पट्टी नीचे की ओर थी।

हालांकि, कार्यक्रम के दौरान एसडीएम सहित कई अधिकारी मौजूद थे। मगर इस गलती पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। इस घटना पर लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है। यह पूरी घटना विजयराघवगढ़ किले की है।

एसडीएम ने दी सफाई

पूरे मामले पर विजयराघवगढ़ एसडीएम महेश मंडलोई ने कहा कि मामला गंभीर है। हमारे संज्ञान में एक वीडियो सामने आया है। मामले की जांच की जा रही है। यह सिर्फ प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं बल्कि राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है।

Hindi News / Katni / भाजपा विधायक ने स्वतंत्रता दिवस पर फहराया ‘उल्टा तिरंगा’, वीडियो हुआ वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो