scriptगर्मी के बीच बिजली देगी झटका! बढ़ा टैरिफ, 3 लाख उपभोक्ताओं पर पड़ेगा असर | Increase in electricity rates due to more tariff imposed by the electricity company in katni mp news | Patrika News
कटनी

गर्मी के बीच बिजली देगी झटका! बढ़ा टैरिफ, 3 लाख उपभोक्ताओं पर पड़ेगा असर

mp news: मध्य प्रदेश में बिजली दरों में बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं को मई के बिल में झटका लगना तय है। नई व्यवस्था में हर यूनिट महंगी होगी, स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं पर भी असर दिखेगा।

कटनीMay 02, 2025 / 11:00 am

Akash Dewani

Increase in electricity rates due to more tariff imposed by the electricity company in katni mp news
increase in electricity rates: बिजली उपभोक्ताओं को अब पहले से अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी, क्योंकि बिजली कंपनी द्वारा टैरिफ में की गई बढ़ोतरी लागू हो चुकी है। नई दरों के अनुसार 50 से 300 यूनिट तक की खपत पर प्रति यूनिट 18 पैसे और प्रति कनेक्शन 5 रुपए का अतिरिक्त भार उपभोक्ताओं को उठाना होगा। इस वृद्धि से प्रत्येक 100 यूनिट की खपत पर उपभोक्ताओं को औसतन 23 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे। 10 किलोवाट भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को अब टाइम ऑफ द डे टैरिफ में शामिल किया गया है।
इसके तहत सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली 20 प्रतिशत सस्ती दर पर दी जाएगी। जबकि सुबह 6 से 9 बजे और शाम 6 से रात 10 बजे तक, नॉन सोलर टाइम में बिजली 20 प्रतिशत अधिक दर पर मिलेगी। यह नई व्यवस्था स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं पर भी लागू होगी। जिले में कुल 3 लाख 20 हजार व शहर में लगभग 60,500 घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें से करीब 60 हजार उपभोक्ता 100 रुपए प्रति माह की दर से बिल भरने की श्रेणी में आते हैं, लेकिन आंकड़ों के मुताबिक इस श्रेणी में आने वाले सिर्फ 25 प्रतिशत उपभोक्ता ही नियमित बिल जमा कर रहे हैं, जबकि 75 प्रतिशत उपभोक्ता सब्सिडी या मुफ्त बिजली का फायदा उठा रहे हैं।
यह भी पढ़े – विदिशा बस हादसे में 4 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

बढ़ी हुई दरें इस तरह प्रभावित करेंगी

वर्तमान में 50 यूनिट तक बिजली की दर 4.27 रुपए प्रति यूनिट थी, जो अब बढ़कर 4.45 रुपए प्रति यूनिट हो गई है साथ ही, फिक्स चार्ज 71 रुपए से बढ़ाकर 76 रुपए कर दिया गया है। बिजली की अधिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को भी राहत नहीं मिली है, 300 यूनिट से ऊपर खपत पर दर 6.80 रुपए से बढ़कर 6.98 रुपए प्रति यूनिट कर दी गई है।

महंगी बिजली से ऐसे बच सकते हैं

  • बिजली की खपत को शिफ्ट करें भारी बिजली खपत वाले उपकरण (जैसे गीजर, वॉशिंग मशीन, मोटर, इंडस्ट्रियल मशीन) को ऑफ-पीक ओवर्स में चलाएं, ताकि बिजली बिल कम आए।
  • ऊर्जा दक्षता बढ़ाएं: एलईडी लाइट, इन्वर्टर एसी, एनर्जी-इफिशिएंट मोटर आदि का उपयोग करें।
  • स्मार्ट मीटर लगवाएं: टैरिफ को बेहतर तरीके से मॉनिटर करने के लिए स्मार्ट मीटर लगवा सकते हैं।
  • रिन्यूएबल एनर्जी अपनाएं सोलर पैनल और बैटरी स्टोरेज सिस्टम का उपयोग कर सकते हैं ताकि पीक आवर्स में ग्रिड पर निर्भरता कम हो।
  • ऑटोमेशन और टाइ‌मर का उपयोग करें उपकरणों को टाइमर पर सेट करें ताकि वे सस्ती दरों वाले समय में ही चलें।
यह भी पढ़े – एमपी में यहां बनेगी 97 करोड़ की फोरलेन रोड, शासन से मिली हरी झंडी!

उपभोक्ताओं पर ऐसे पड़ेगा टैरिफ का असर

  • अगर आपकी मासिक खपत 100 यूनिट तक है, तो शासन की एक रुपए प्रति यूनिट की छूट से आपका बिल 100 रुपए ही बनेगा।
  • 150 यूनिट तक की खपत पर पहले 100 यूनिट पर 100 रुपए का बिल और शेष 50 यूनिट पर बढ़े हुए दर से बिल बनेगा, जिससे कुल बिल करीब 500 रुपए तक पहुंचेगा।
  • वहीं, जिन उपभोक्ताओं की खपत 300 यूनिट या उससे अधिक है, उन्हें औसतन 20 से 50 रुपए प्रति माह अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
बिजली दरों में बढ़ोत्तरी की गई है। उपभोक्ताओं को न्यूनतम भार के शुल्क से मुक्त कर दिया गया है, जिससे छोटे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। बिजली की नई दरें लागू हो चुकी हैं। मई माह के बिल में इसका कुछ असर पड़ेगा। मुकेश मोहबे, डीई, विद्युत विभाग

Hindi News / Katni / गर्मी के बीच बिजली देगी झटका! बढ़ा टैरिफ, 3 लाख उपभोक्ताओं पर पड़ेगा असर

ट्रेंडिंग वीडियो