scriptकटनी के बडख़ेरा में नकली नोटों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ | Fake notes seized stf in Katni | Patrika News
कटनी

कटनी के बडख़ेरा में नकली नोटों की फैक्ट्री का भंडाफोड़

एसटीएफ ने दबिश देकर ऑनलाइन सेंटर चलाने वाले युवक को दबोचा, 1.56 लाख के नकली नोट, प्रिंटर और मशीनें जब्त

कटनीJul 23, 2025 / 10:55 pm

balmeek pandey

meerut News, meerut Latest news, uttar pradesh News, uttar pradesh Latest news, Crime News,मेरठ न्यूज,मेरठ लेटेस्ट न्यूज,उत्तर प्रदेश न्यूज,उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज,क्राइम न्यूज
कटनी. जबलपुर एसटीएफ (स्पेशन टॉस्क फोर्स) की टीम ने कटनी जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोटों के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई कुठला थाना क्षेत्र के बिलहरी चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम बखड़ेरा में की गई, जहां दबिश देकर एक युवक को पकड़ा गया है। युवक के पास से 1 लाख 56 हजार रुपए के नकली नोटें जब्त की गई है। इस कार्रवाई से हडक़ंप मच गया है। इस कार्रवाई में नकली नोटों की छपाई में इस्तेमाल होने वाले हाईटेक उपकरण, कंप्यूटर, स्कैनर, कलर प्रिंटर, स्पेशल कागज और नकली नोटों का जखीरा बरामद किया जाना बताया जा रहा है।
एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि कृष्णा लोधी पिता गुलाब सिंह (29) नाम का युवक जो गांव में ऑनलाइन सेंटर चला रहा है वह 500, 200 और 100 रुपए के नकली नोट छापता है और सप्लाई करता है। इसका बड़ा नेटवर्क फैला है। इस इनपुट के बाद टीम ने सात दिन तक युवक की गतिविधियों पर नजर रखी और पुख्ता सबूतों के बाद बुधवार शाम दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस को नागवार गुजरा समस्या को लेकर प्रदर्शन: विजयराघवगढ़ में जलभराव का विरोध पड़ा भारी, जेले भेजे गए कॉलेज छात्र व ग्रामीण

छापेमारी में बरामद हुआ नकली नोटों का जखीरा

टीम ने ग्राम पंचायत बखड़ेरा स्थित कृष्णा लोधी के ठिकाने से 1 लाख 56 हजार रुपए के नकली नोट जब्त किए हैं। उसके पास से नोट छापने वाली प्रिंटिंग मशीन, कंप्यूटर सिस्टम, स्कैनर, स्पेशल स्याही, काटने की ब्लेड, गोंद, नोट छपाई का पेपर, गाइडलाइन व नोट के डिजाइन वाली फाइलें बरामद होना बताया जा रहा है। कृष्णा लोधी ऑनलाइन व गारमेंटस की दुकान भी संचालित करता है। लोगों की नजरों से बचने और नकली नोटों के गोरखधंधे को छुपाने के लिए उसने दुकान को ढाल बना रखा था। वहीं से वह कंप्यूटर व प्रिंटर का उपयोग कर नकली नोट छापने का काम करता था।
nakli not

जबलपुर से जुड़ा है कनेक्शन, नेटवर्क की जांच

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि इस नेटवर्क का लिंक जबलपुर सहित अन्य महानगरों से भी जुड़ा है। यह आशंका जताई जा रही है कि युवक नकली नोटों की सप्लाई आसपास के जिलों और शायद कुछ राज्यों तक भी कर रहा था। एसटीएफ अब इस पूरे नेटवर्क की परतें खोलने में जुट गई है।
Video: नसों में दौड़ रहा था मौत का जहर, उपचार की बजाय अस्पताल की चौखट पर चली ऑनलाइन झाड़फूंक

कार्रवाई में ये अधिकारी रहे शामिल

इस कार्रवाई में टीआई निकिता शुक्ला, एसआई गणेश ठाकुर, एक उप निरीक्षक और अन्य अधिकारी शामिल थे। टीम ने पूरी सावधानी और रणनीति के तहत युवक को पकडऩे की योजना बनाई थी। गिरफ्तार कृष्णा लोधी को पूछताछ के लिए जबलपुर ले जाया गया है। वहां पर पूछताछ के दौरान और भी कई अहम खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।

एसपी एसटीएफ ने कही यह बात

बडख़ेरा में हमारी टीम ने दबिश देकर नकली नोटें, प्रिंटर सहित मशीनें आदि जब्त की है। एक लाख ५६ हजार रुपए के नकली नोट जब्त किए गए हैं। कृष्णा लोधी नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ की टीम पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है कि ये नकली नोट कहां-कहां भेजे जा रहे थे और कितने समय से यह धंधा चल रहा था। गुरुवार को पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
राजेश भदौरिया, एसपी एसटीएफ जबलपुर/भोपाल।

Hindi News / Katni / कटनी के बडख़ेरा में नकली नोटों की फैक्ट्री का भंडाफोड़

ट्रेंडिंग वीडियो