IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, आज हो सकती है बारिश, 30-40 KMPH की तेज रफ्तार से चलेगी हवा
Weather Alert: IMD के अनुसार अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, डुंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, हल्की बारिश और तेज सतही हवा चल सकती है।
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान के कई जिलों को इस वक्त गर्मी ने बेहाल कर रखा है। खासकर सीमावर्ती इलाकों में सूरज आग उगल रहा है। हालांकि प्रदेश के कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां अभी भी पश्चिमी विक्षोभ का हल्का असर बना हुआ है। ऐसे में मौसम विभाग ने आगामी 2 घंटों के भीतर कई जिलों में मौसम बदलने का येलो अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, डुंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, हल्की बारिश और तेज सतही हवा चल सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने के आसार हैं।
श्रीगंगानगर सबसे गर्म
विभाग के अनुसार वर्तमान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 46 डिग्री (सामान्य से 3.3 डिग्री ज्यादा) दर्ज किया गया है। वहीं आगामी 4-5 दिन बीकानेर, जोधपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में हीटवेव का दौर जारी रहने की संभावना है। बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं उष्ण रात्रि भी दर्ज हो सकती है।
यह वीडियो भी देखें
चलेगी धूलभरी हवाएं
जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती इलाकों में आगामी 3-4 दिन तेज सतही धूलभरी हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। बीकानेर संभाग में 20-21 मई को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आंधी (40-50 Kmph) भी चलने की संभावना है। उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 19-25 मई को कहीं कहीं मेघगर्जन, हल्की बारिश और आंधी (40-50 Kmph) दर्ज होने के आसार हैं।