scriptअपर आयुक्त राज्य कर कानपुर के खिलाफ शासन की बड़ी कार्रवाई, मुख्यालय से किया गया अटैच | Major action by Principal Secretary Tax, Additional Commissioner State Tax attached to headquarters | Patrika News
कानपुर

अपर आयुक्त राज्य कर कानपुर के खिलाफ शासन की बड़ी कार्रवाई, मुख्यालय से किया गया अटैच

Major action by Principal Secretary Tax कानपुर के राज्य कर अपर आयुक्त को शासन ने हटा दिया है। उनकी जगह पर केस्को के प्रबंध निदेशक आईएएस अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है।

कानपुरApr 27, 2025 / 10:54 pm

Narendra Awasthi

केस्को प्रबंध निदेशक आईएएस सैमुअल पाल एम
Major action by Principal Secretary Tax कानपुर के राज्य कर में अपर आयुक्त के खिलाफ शासन ने बड़ी कार्रवाई की है उन्हें मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है उनकी जगह केस्को के प्रबंध निदेशक को नियुक्त किया गया है। अपर आयुक्त राज्य कर के खिलाफ व्यापारियों ने शिकायत की थी। उन पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लग रहे थे। चर्चा है कि काफी लंबे समय से टैक्स चोरी को लेकर विवाद चल रहा है। जिसको लेकर गुटबाजी भी शुरू हो गई थी। विवादों को देखते हुए शासन ने किया कार्रवाई की है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

खुशखबरी: समय से पहले उन्नाव-कानपुर के बीच रेलवे पुल का कार्य पूरा, इस तारीख से शुरू हो रही 42 ट्रेनें

उत्तर प्रदेश के कानपुर के अपर आयुक्त राज्य कर शशांक शेखर द्विवेदी को हटा दिया गया है। उन्हें मुख्यालय से अटैच किया गया है। शशांक शेखर द्विवेदी की जगह केस्को के प्रबंध निदेशक आईएएस सैमुअल पाल एम को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अब सैमुअल पाल दोनों जगह का कार्य देखेंगे। ‌
यह भी पढ़ें

खुशखबरी: अब रोबोट करेगा घुटना और कुल्हा प्रत्यारोपण, कम खर्च में होगा ऑपरेशन

अधिकारियों के बीच तालमेल की कमी

कानपुर राज्य कर विभाग में लंबे समय से विवाद की स्थिति बनी हुई थी। अधिकारियों में आपस में तालमेल नहीं था। जिससे विभाग का काम भी पटरी से उतर गया था। काम प्रभावित हो रहा था। शिकायतों के बाद शासन ने यह कार्रवाई की है। इस संबंध में जांच भी बैठाई गई है।

Hindi News / Kanpur / अपर आयुक्त राज्य कर कानपुर के खिलाफ शासन की बड़ी कार्रवाई, मुख्यालय से किया गया अटैच

ट्रेंडिंग वीडियो