55 में गिनती हुई पूरी
उत्तर प्रदेश के कन्नौज के यातायात प्रभारी आफाक खान और विकास नगर डिपो रोडवेज बस चालक के बीच का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आफाक खान रोडवेज पर हुए चालान की गिनती गिनता हुआ नजर आता है। यह गिनती 55 में पूरी होती है। इसके बाद यातायात प्रभारी ने मुख्य आरक्षी से विवाद के विषय में बातचीत की।
जीटी रोड पर सवारी बैठाने पर हुआ विवाद
मुख्य आरक्षी ने बताया कि सड़क पर खड़े होकर सवारी बैठा रहा था। हटाने के लिए कहा तो बहस करने लगा, उसके साथ अभद्रता की। इस पर यातायात प्रभारी इतने रोडवेज बस का चालान देखा तो चौंक गए। गाड़ी पर 55 चालान हुए थे। इस पर उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस 3 महीने के लिए निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी गोरखपुर डिपो के साथ कन्नौज डिपो को भी दी जा रही है।
क्या कहती है कन्नौज पुलिस?
इस संबंध में कन्नौज पुलिस ने बताया कि रोडवेज बस स्टैंड के बाहर बस चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए सवारी बैठा रहा था। यातायात मुख्य आरक्षी ने हटाने के लिए कहा तो बहस करने लगा। जांच में पता चला कि गाड़ी पर कुल 55 चलन है। जिनमें 49 चालान लंबित है। यातायात प्रभारी ने चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को 3 महीने के लिए निलंबित कर दिया। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।