PM Kisan Samman Nidhi: कई ठोस कदम उठाए गए
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर फरवरी 2019 में शुरू हुई इस योजना से देशभर के किसानों को सीधा आर्थिक लाभ मिल रहा है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों
छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए रकम जारी की जाएगी। इसी दिन पीएम किसान दिवस समारोह भी मनाया जाएगा। नेताम ने बताया कि केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई ठोस कदम उठाए गए हैं।
इसके तहत किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी की गई। वह भी 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से। 149 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की रेकॉर्ड खरीदी की गई। दो साल के बकाया बोनस के तौर पर 13 लाख किसानों को 3716 करोड़ रुपए जारी किए गए। किसानों को सिंचाई कर से राहत दी गई है। न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया गया।
महिलाओं को खेती से जोड़ने ड्रोन दीदी ट्रेनिंग
राज्य में किसानों को आधुनिक खेती से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। खेती को आधुनिक बनाने और महिला सशक्तीकरण के लिए ड्रोन दीदी योजना लागू की गई है। इसमें महिलाओं को प्रशिक्षण देकर ड्रोन से खेतों में दवा छिड़काव और निगरानी का काम दिया जा रहा है। राज्य सरकार दलहन-तिलहन, मोटा अनाज (मिलेट्स), सब्जी, फल, डेयरी जैसे क्षेत्रों में भी किसानों को प्रोत्साहित कर रही है, ताकि उनकी आमदनी के और स्रोत बन सकें। पीएम किसान योजना से राज्य में अब तक किसानों को कुल 9765 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। 2.34 लाख वन पट्टाधारी किसान और 32 हजार विशेष रूप से पिछड़ी जनजाति के किसानों को योजना से जोड़कर लाभान्वित किया जा रहा है। इसके लिए कृषि भूमि की अनिवार्यता को शिथिल किया गया है।
इधर, भारतीय बॉर्डर पर भेजी गई 1191 राखियां
PM Kisan Samman Nidhi: नेताम ने
रक्षाबंधन के मौके पर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की ओर से चलाए जा रहे एक राखी सैनिक भाइयों के नाम अभियान के कार्यक्रम में भी शामिल हुए। जिले से 1991 राखियां राज्य मुख्यालय को भेजी गईं। ये राखियां बॉर्डर पर तैनात सैनिकों के लिए बहनों ने अपने हाथों से बनाई हैं। कलेक्टोरेट के सर्किट हाउस में नेताम ने कहा कि रखी केवल धागा नहीं, बल्कि भाई-बहन के बीच की गहरी भावना भी है। इस दौरान विधायक आशाराम नेताम, बीजेपी जिलाध्यक्ष महेश जैन, कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर आदि मौजूद रहे।