scriptएयरपोर्ट पर विमान क्रैश की सूचना से हड़कम्प, फिर निकला यह… | There was a stir at the airport due to the news of plane crash, then this came out... | Patrika News
जोधपुर

एयरपोर्ट पर विमान क्रैश की सूचना से हड़कम्प, फिर निकला यह…

– सिविल हवाई अड्डा- पुलिस, एयरफोर्स व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी पहुंचे

जोधपुरJul 12, 2025 / 11:37 pm

Vikas Choudhary

plane crash in jodhpur

एयरपोर्ट पर तैनात पुलिस व अन्य सुरक्षाकर्मी।

जोधपुर.

नागरिक हवाई अड्डे पर शनिवार अपराह्न विमान (क्रैश) होने की सूचना से हड़कम्पमच गया। पुलिस और वायुसेना व एयरपोर्ट अथॉरिटी के सभी अधिकारी हवाई अड्डे पहुंचे, लेकिन जांच में मॉक ड्रिल निकलने पर सभी ने राहत की सांस ली। इस दौरान हवाई अड्डे आए अधिकारियों का रेस्पांस टाइम देखा गया।
एयरपोर्ट थानाधिकारी रामकृष्ण ताडा ने बताया कि हवाई अड्डे पर उड़ान के दौरान यात्रियों से भरे एक विमान के क्रैश होने की सूचना मिली। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव सहित पुलिस व यातायात सभी अधिकारी, एयरफोर्स व एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ ही सभी सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौके पर पहुंचे। 108 एम्बुलेंस, दमकलों को भी मौके पर बुलाया गया। सभी अधिकारी रन-वे पर पहुंचे, जहां जांच करने पर किसी विमान के क्रैश न होने की पुष्टि हुई। भविष्य में ऐसे किसी हादसे के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा व राहत कार्य के बंदोबस्तों को परखा गया।

Hindi News / Jodhpur / एयरपोर्ट पर विमान क्रैश की सूचना से हड़कम्प, फिर निकला यह…

ट्रेंडिंग वीडियो