scriptRajasthan: ड्रग्स की खरीद-फरोख्त मामले में पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जोधपुर से एक और आरोपी अरेस्ट | Punjab Police takes big action in drug trafficking case, Ashok Punjabi arrested from Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan: ड्रग्स की खरीद-फरोख्त मामले में पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जोधपुर से एक और आरोपी अरेस्ट

पंजाब के अमृतसर में जब्त ड्रग्स की खरीद-फरोख्त में जोधपुर के तीन लोग भी फंस गए हैं। इन पर हवाला से भुगतान करने का आरोप है।

जोधपुरJul 12, 2025 / 02:28 pm

Anil Prajapat

Ashok-Punjabi

अशोक पंजाबी। फोटो: सोशल

जोधपुर। पंजाब के अमृतसर में जब्त ड्रग्स की खरीद-फरोख्त में जोधपुर के तीन लोग भी फंस गए हैं। इन पर हवाला से भुगतान करने का आरोप है। पंजाब पुलिस ने प्रतापनगर में एक मकान में दबिश देकर एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसे पंजाब पुलिस अमृतसर लेकर गई है।
प्रतापनगर सदर थानाधिकारी गोविंद व्यास ने बताया कि पंजाब के अमृतसर में एनडीपीएस एक्ट का एक मामला दर्ज है। उसमें जांच के दौरान प्रतापनगर निवासी अशोक पंजाबी की भी भूमिका है। जिसके संबंध में गिरफ्तारी वारंट जारी हो रखा है। वारंट लेकर पंजाब पुलिस शुक्रवार सुबह प्रतापनगर पहुंची और दबिश देकर अशोक को पकड़ लिया। उसे स्थानीय थाने लाया गया, जहां से उसे पंजाब के अमृतसर ले जाया गया।

एक युवक को पहले पकड़ा, दूसरा भागा

सूत्रों की मानें तो पंजाब की अमृतसर पुलिस ने कुछ दिन पहले भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त किया था। जांच में सामने आया कि जोधपुर के तीन युवक ड्रग्स की खरीद फरोख्त में हवाला से भुगतान यानी (मनी लॉन्ड्रिंग) में शामिल थे।

जोधपुर के 3 युवक हवाला भुगतान में फंसे

जोधपुर के प्रतापनगर से दो और नागौरी गेट से एक युवक हवाला भुगतान में लिप्त थे। पंजाब पुलिस प्रतापनगर से एक युवक को पहले ही पकड़कर ले जा चुकी है। नागौरी गेट वाला युवक भूमिगत होने से पकड़ा नहीं जा सका था। अब अशोक को पकड़ा गया है।

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan: ड्रग्स की खरीद-फरोख्त मामले में पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जोधपुर से एक और आरोपी अरेस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो