scriptJodhpur Firing: जोधपुर में कोचिंग सेंटर के पास फायरिंग से सनसनी, छात्रा को लगा छर्रा | Sensation due to firing in front of coaching centre in Jodhpur, student got hit by pellet | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur Firing: जोधपुर में कोचिंग सेंटर के पास फायरिंग से सनसनी, छात्रा को लगा छर्रा

थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह ने बताया कि गोली चाय की दुकान के बाहर खड़ी एक पूर्व फौजी की कार के बोनट पर लगने के बाद छात्रा की कोहनी में उसका छर्रा लगा है।

जोधपुरAug 13, 2025 / 08:43 pm

Rakesh Mishra

Firing in Jodhpur

घटनास्थल की जांच करती पुलिस।

राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर बरती जा रही सुरक्षा को ताक पर रखकर बुधवार शाम जोधपुर के मानजी का हत्था में एक दुकान के बाहर गोली चला दी गई। सेवानिवृत्त फौजी की कार के बोनट पर लगने के बाद गोली पास ही दुकान पर चाय पी रही छात्रा की कोहनी में लगी और वह घायल हो गई। वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई। गोली चलाने वालों का सुराग नहीं लग पाया है।

संबंधित खबरें

चाय पी रही थी छात्रा

महामंदिर थाना पुलिस ने बताया कि मानजी का हत्था में कोचिंग सेंटर के पास चाय की दुकान पर शाम को रामड़ावास गांव निवासी छात्रा रीना व सहेली चाय पी रही थी। सेवानिवृत्त फौजी हेमसिंह भी वहीं बैठे थे। उनकी कार दुकान के बाहर खड़ी थी। तभी गोली चलने की आवाज आई। कार की बोनट पर गोली लगी, जो उछलकर चाय पी रही रीना की कोहनी पर जा लगी।
उसके खून बहने लग गया। उसकी सहेली ने अपने पिता और घायल छात्रा के भाई को सूचना दी। सेवानिवृत्त फौजी ने पुलिस को सूचित किया। अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली किस पर चलाई गई थी और क्या कारण है? थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह देवड़ा व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। गोली लगने से चोटिल छात्रा को पावटा में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर किया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।
यह वीडियो भी देखें

एसआइ भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही है छात्रा

पुलिस का कहना है कि दोनों छात्राएं व सेवानिवृत्त फौजी मानजी का हत्था स्थित कोचिंग सेंटर में एसआइ भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। तीनों ही कोचिंग सेंटर से कुछ दूर दुकान के बाहर चाय पी रहे थे। तभी किसी ने गोली चला दी।

छात्रा बोली, अचानक आवाज आई, कभी देखा नहीं

फिलहाल गोली किसने और क्यों चलाई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से गोली चलाने वाले का पता लगाने का प्रयास कर रही है। घायल छात्रा का कहना है कि कोचिंग इंस्टीट्यूट से निकलने के बाद दुकान के बाहर बैठे थे। अचानक आवाज सुनाई दी। उसने देखा तो तीन-चार युवक भागते नजर आए। जिन्हें उसने कभी देखा तक नहीं।

पुत्री को घायल देख परिजन के होश उड़े

गोली लगने का पता लगते ही घायल छात्रा और उसकी सहेली के परिजन वारदातस्थल पहुंच गए। छात्रा को घायल देख परिजन घबरा गए। हालांकि चिकित्सकों ने छात्रा की हालत खतरे से बाहर बताई है।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur Firing: जोधपुर में कोचिंग सेंटर के पास फायरिंग से सनसनी, छात्रा को लगा छर्रा

ट्रेंडिंग वीडियो