scriptमासूम के ऊपर से निकला मिक्सर का टायर, मौत | Patrika News
जोधपुर

मासूम के ऊपर से निकला मिक्सर का टायर, मौत

– घरवालों के साथ बंदोली में शामिल था मासूम, लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पीटा

जोधपुरJul 09, 2025 / 05:26 pm

Vikas Choudhary

kid killed by tractory mixer

पुलिस स्टेशन देवनगर।
फाइल फोटो

जोधपुर.

देवनगर थानान्तर्गत राजीव गांधी कॉलोनी में मैरिज गार्डन के पास तेज रफ्तार व लापरवाही से आए ट्रैक्टर मिक्सर की चपेट में आने से एक मासूम की मृत्यु हो गई। गुस्साए लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पीट दिया।
थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि राजीव गांधी कॉलोनी में मंगलवार रात एक युवक के निकाह की बंदोली निकाली जा रही थी। जिसमें घरवालों के साथ-साथ कॉलोनी व समाज के लोग शामिल थे। रात साढ़े ग्यारह बजे बंदोली कॉलोनी में एक मैरिज गार्डन के पास पहुंची तो एक ट्रैक्टर आया। जो गलियों में से होकर चौखा जा रहा था। उसके पीछे आरसीसी कार्य में प्रयुक्त होने वाला मिक्सर बंधा हुआ था। बंदोली के पास ट्रैक्टर तो निकल गया, लेकिन मिक्सर का टायर बंदोली में शामिल फरहान के ऊपर से निकल गया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। घरवाले उसे तुरंत मथुरादास माथुर अस्पताल ले गए, राजीव गांधी कॉलोनी निवासी फरहान 13 पुत्र रिजवान मोदी की मृत्यु हो गई। पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंपा।

चालक पर निकाला गुस्सा, पुलिस थाने ले गई

हादसा होते ही बंदोली में हड़कम्प मच गया। लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया। उसकी पिटाई कर दी। स्थानीय पार्षद की सूचना मिलते ही पुलिस दुर्घटनास्थल पहुंच गई। चालक को थाने ले गई। ट्रैक्टर व मिक्सर भी जब्त कर लिया गया।

Hindi News / Jodhpur / मासूम के ऊपर से निकला मिक्सर का टायर, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो