scriptRajasthan Crime: 20 लाख न देने पर साध्वी का पिता संग वीडियो वायरल करने का आरोप, ऐसे रची थी पूरी साजिश | Attempt to blackmail Sadhvi through video in Jodhpur, FIR against 3 | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan Crime: 20 लाख न देने पर साध्वी का पिता संग वीडियो वायरल करने का आरोप, ऐसे रची थी पूरी साजिश

साध्वी ने दम्पती सहित तीन जनों के खिलाफ दर्ज कराई एफआइआर, एक आरोपी तीन साल पहले साध्वी से ब्लैकमेलिंग के आरोप में हो चुका है गिरफ्तार

जोधपुरJul 16, 2025 / 09:46 pm

Rakesh Mishra

jodhpur news

पुलिस जीप। फाइल फोटो- पत्रिका

जोधपुर में साध्वी का अपने पिता संग वीडियो वायरल करने पर बुधवार को दम्पती व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई। साध्वी का आरोप है कि आरोपियों ने ब्लैकमेलिंग कर उससे 20 लाख रुपए मांगे थे, जो न देने पर सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर दिया गया। एक आरोपी को तीन साल पहले भी इसी साध्वी को ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने बताया कि एक आश्रम की साध्वी ने जोगाराम, उसकी पत्नी कृष्णा व रमेश के खिलाफ ब्लैकमेलिंग कर 20 लाख रुपए मांगने और रुपए न देने पर पिता से गले मिलने का वीडियो वायरल करने की एफआइआर दर्ज कराई है। आरोप है कि वर्ष 2022 में वह अपने आश्रम में थी। तब कई साल बाद उसके पिता मिलने आए थे। वो साध्वी बेटी से गले मिले थे।
इस दौरान जोगाराम की पत्नी भी कमरे में मौजूद थी। कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था, जिसे वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों ने साध्वी से 20 लाख रुपए मांंगे थे, लेकिन रुपए नहीं दिए गए। आरोप है कि इसी के चलते आरोपियों ने वीडियो में कांट-छांट कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, जिसमें उसे गलत दिखाने का प्रयास किया गया।

एक आरोपी तीन साल पहले गिरफ्तार

थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साध्वी जिससे गले मिलती नजर आ रही हैं, वो पिता हैं। वीडियो वर्ष 2022 का है। उस समय भी साध्वी ने जोगाराम के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी। उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग की थी। पुलिस ने जोगाराम को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश किया था। साध्वी ने समझौता कर लिया था। जिससे उसकी जमानत हो गई थी। मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
यह वीडियो भी देखें

पिता-पुत्री के रिश्ते को बदनाम करने का प्रयास

साध्वी का कहना है कि मां का बचपन में निधन हो गया था। पिता ने उसे पाल पोसकर बड़ा किया। काफी साल बाद पिता उससे मिलने आश्रम आए थे। जिन्हें देख खुशी की वजह से वह गले लग गई थी। पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपी आश्रम में ही काम करते थे। तनख्वाह बढ़ाने को लेकर विवाद हो गया था। वर्ष 2022 में उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी।

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan Crime: 20 लाख न देने पर साध्वी का पिता संग वीडियो वायरल करने का आरोप, ऐसे रची थी पूरी साजिश

ट्रेंडिंग वीडियो