Jodhpur: जोधपुर में हाईटेक तरीके से खिलाया जाता था जुआ, 1 घंटे पहले फाइनल होती थी लोकेशन, जांच में चौंकाने वाले खुलासे
पुलिस ने गत शनिवार रात गंगाणा के फार्म हाउस में दबिश देकर 52 जनों को गिरफ्तार किया था। जुआ खेलने वालों में जिला क्रिकेट एसोसिएशन जोधपुर डीसीए का कोषाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भाटी भी शामिल था।
राजस्थान के जोधपुर के बोरानाडा थानान्तर्गत गंगाणा में एक फार्म हाउस पर जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार युवकों से पूछताछ व जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपी हाईटेक तरीके से जुआ खेलते थे। कुछ दिन बाद अलग-अलग शहर के फार्म हाउस अथवा रिसॉर्ट में हाईटेक जुए का आयोजन होता था।
इन लोगों ने वॉट्सऐप पर तीन पत्ती नाम से क्लोज ग्रुप बना रखा था। इसमें कुछ दिन पहले अगले जुए के इवेंट की तारीख तय की जाती थी, लेकिन लोकेशन पूरी तरह गोपनीय रखी जाती थी। इवेंट मैनेजर जुआघर वाले शहर की सूचना कुछ घंटे पहले और लोकेशन एक घंटे पहले बताकर सभी को बुलाया जाता था। गंगाणा के फार्म हाउस से पहले अजमेर के पुष्कर में रिसॉर्ट में जुआ खेला गया था।
डीसीए कोषाध्यक्ष ने गांव का नाम गलत बताया था
पुलिस ने गत शनिवार रात गंगाणा के फार्म हाउस में दबिश देकर 52 जनों को गिरफ्तार किया था। जुआ खेलने वालों में जिला क्रिकेट एसोसिएशन जोधपुर डीसीए का कोषाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भाटी भी शामिल था। उसने अपने गांव का नाम चाड़वास बताया था। जबकि गांव धांगड़वास है। इसका पता लगने पर पुलिस को रिकॉर्ड में गांव का नाम बदलना पड़ा था।
जांच कर रहे विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप खदाव का कहना है कि हाईटेक तरीके से तीन पत्ती ताश से जुआ खेला जा रहा था। आरोपियों ने तीन पत्ती नाम से वॉट्सऐप ग्रुप बना रखा था। जिसमें इवेंट मैनेजर के साथ करीब 45 जने जुड़े हुए थे। जुआ खेलने के लिए प्रत्येक व्यक्ति से पांच-पांच हजार रुपए लिए जाते थे।
कॉइंस से खेलते थे जुआ
अधिकांश जुआ फार्म हाउस या रिसॉर्ट में रखा जाता था। अंदर एंट्री करते ही जुआ खेलने के लिए कॉइंस खरीदनी पड़ती है। उसी से जुआ खेला जाता था। पुलिस ने मौके से 5.69 लाख रुपए व पांच लाख के कॉइंस जब्त किए थे।
यह वीडियो भी देखें
टेबल पर होता खाने-पीने व जुए का इंतजाम
हाईटेक तरीके से जुआ खिलाया जाता था। उसके लिए तीन बड़ी टेबलें लगाईं जाती थी, जिसमें ताश के पत्तों से जुआ खेलने के साथ ही खाने व पीने की सभी सुविधा होती थी। एक टेबल पर 8-9 जने बैठ सकते हैं। जुआ के साथ बीयर भी अवैध तरीके से परोसी जाती थी। प्रत्येक टेबल पर एक डीलर होता था। जो जुआ खेलने वालों को कॉइंस व अन्य सामान लाकर देता है। खाने के लिए कैटरिंग की सुविधा की जाती थी, लेकिन कैटर्स बाहर तक ही मौजूद रह सकते थे।
Hindi News / Jodhpur / Jodhpur: जोधपुर में हाईटेक तरीके से खिलाया जाता था जुआ, 1 घंटे पहले फाइनल होती थी लोकेशन, जांच में चौंकाने वाले खुलासे