scriptJodhpur: दामाद की शिकायत पर ससुराल में इनकम टैक्स की कार्रवाई, 18 लाख जब्त, जानें पूरा मामला | JodhpurSon-in-law attacks father-in-law's 'black money'... Income Tax department takes major action, know the whole matter | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur: दामाद की शिकायत पर ससुराल में इनकम टैक्स की कार्रवाई, 18 लाख जब्त, जानें पूरा मामला

जोधपुर में दामाद की नाराजगी ससुर को महंगी पड़ी। दामाद की शिकायत पर आयकर विभाग ने ससुर के आवास पर छापा मारा और काली कमाई के 18 लाख रुपए व जमीन बेचान के कागजात जब्त किए हैं।

जोधपुरJul 12, 2025 / 12:11 pm

anand yadav

जोधपुर में दामाद की नाराजगी ससुर को महंगी पड़ी। दामाद की शिकायत पर आयकर विभाग ने ससुर के आवास पर छापा मारा और काली कमाई के 18 लाख रुपए व जमीन बेचान के कागजात जब्त किए हैं। आयकर विभाग ने शुक्रवार सुबह जोधपुर में एक किसान और एक प्रॉपर्टी कारोबारी के यहां छापा मारा। यह छापा दामाद की शिकायत पर ससुराल में मारा गया। किसान ने प्रॉपर्टी कारोबारी को छह करोड़ रुपए में जमीन बेची थी। किसान के पास 18 लाख रुपए कैश मिले और जमीन की बेचान के दस्तावेज भी मिले। शाम तक इनकम टैक्स ने 18 लाख रुपए जब्त करके अन्य कागज भी अपने कब्जे में ले लिए।

कम डीएलसी रेट बताकर सौदा

यह 12 बीघा जमीन थी, जिसकी डीएलसी रेट 65 लाख रुपए बताकर छह करोड़ रुपए में सौदा किया गया। बेचान के दस्तावेज अफसरों को मिल गए, इससे साबित हो गया कि लेनदार और देनदार दोनों के मध्य सौदे में इनकम टैक्स चोरी की गई है। अब विभाग दोनों को नोटिस के साथ समन जारी करेगा और टैक्स की राशि जुर्माना सहित वसूलने की संभावना है।
जोधपुर में आईटी की रेड, पत्रिका फोटो

दामाद ने मांगा था अपना हिस्सा

जानकारी के अनुसार दोनों परिवारों में केवल बेटियां ही हैं। इन्हीं में से एक परिवार की बेटी और दामाद ने जमीन के सौदे में अपने हिस्से की मांग को लेकर विवाद किया। पिता ने बेटी- दामाद को 50 लाख रुपए से अधिक की राशि दे भी दी, लेकिन दामाद ने शिकायतें करना जारी रखा। दामाद की इन्हीं शिकायतों में से एक आयकर विभाग को भी भेजने की आशंका है, जिससे विभाग को सौदे की असलियत की जानकारी मिली।
आयकर विभाग, पत्रिका फोटो

पंजीयन कार्यालय से जुटाए सबूत

आयकर विभाग को सौदे की जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों ने स्थानीय पंजीयन कार्यालय से सौदे से जुड़े दस्तावेज जुटाए और दोनों पक्षों के बैकग्राउंड की जांच की। जांच में टैक्स चोरी के ठोस सबूत मिले हैं।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur: दामाद की शिकायत पर ससुराल में इनकम टैक्स की कार्रवाई, 18 लाख जब्त, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो