विवाह मंजूर नहीं
मुझे बाल विवाह मंजूर नहीं है। बाल विवाह निरस्त कराने का वाद दायर किया है। अब मुझे जल्दी ही बाल विवाह से मुक्ति मिलने की उम्मीद बंधी है ताकि मैं आगे भविष्य संवार सकूं। –सोनिया, बाल विवाह पीड़िता पारिवारिक न्यायालय में वाद पेश किया गया है। अब बालिका वधू को बाल विवाह से जल्दी ही मुक्ति मिलने की उम्मीद जगी है। –डॉ. कृति भारती, मैनेजिंग ट्रस्टी, सारथी ट्रस्ट, जोधपुर
वर्ष 2022 में गौना कर ससुराल भेजा
सोनिया का बाल विवाह महज 34 दिन की उम्र में वर्ष 2005 में जोधपुर जिले के ही ग्रामीण क्षेत्र के निवासी युवक के साथ हुआ था। वर्ष 2022 में उसका गौना कर ससुराल भी भेज दिया गया, जहां अभद्रता व मर्यादाहीन बर्ताव के चलते सोनिया वापस पिता के घर लौट आई। इसके बाद भी ससुराल पक्ष की ओर से लगातार धमकियां व दबाव झेलना पड़ा। इस बीच में सोनिया को सारथी ट्रस्ट की डॉ.कृति भारती के बाल विवाह निरस्त कराने की मुहिम के बारे में पता चला।