पुलिस के अनुसार फतेहसागर निवासी मेहमूद बली व राजा बेली की ओर से बम्बा मोहल्ला में किराए के मकान में मध्यरात्रि बाद बड़े स्तर पर जुआघर संचालित किए जाने की सूचना मिली। इस पर डीएसटी पूर्व के प्रभारी एएसआइ श्यामसिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल थानाराम, किशनसिंह, प्रकाश व गोपीचंद ने रात 2.30 बजे मकान में दबिश दी, जहां आठ युवक जुआ खेलते मिले। सदर बाजार थाने से एएसआइ कालू सिंह मौके पर पहुंचे और जुआ खेल रहे कबीर नगर में भैरू भाखर निवासी रिजवान खान, जहीर खान, कबीर नगर में तुलसी कॉलोनी निवासी शकील खान, उदयमंदिर आसन निवासी पिंटू, रशीद खान, नया तालाब निवासी इमरान खान, खाण्डा फलसा निवासी अब्बास व इमरान को गिरफ्तार किया। मौके से 3,45,140 रुपए और जुआ सामग्री जब्त की गई। जुआघर संचालित करने वाले मेहमूद व राजा पकड़े नहीं जा सके।
संकड़ी गलियों में बना रखा था ठिकाना
पुलिस का कहना है कि बम्बा मोहल्ला में जिस मकान में जुआघर चल रहा था वो काफी संकड़ी गलियों में है। मकान तक पहुंचने में डीएसटी को काफी मशक्कत करनी पड़ी। रात 2.30 भी जुआघर गुलजार हो रखा था।