scriptजयपुर के तस्कर के पास मिला 1.91 करोड़ का गोल्ड, दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने के बिस्किट के साथ ऐसे पकड़ा | Jaipur smuggler arrested with 2 kg gold at Delhi airport | Patrika News
जयपुर

जयपुर के तस्कर के पास मिला 1.91 करोड़ का गोल्ड, दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने के बिस्किट के साथ ऐसे पकड़ा

दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने दुबई से आए एक यात्री को 1.91 करोड़ के सोने के बिस्किट के साथ पकड़ा।

जयपुरApr 28, 2025 / 07:47 am

Anil Prajapat

gold-smuggling
जयपुर। दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने दुबई से आए एक यात्री को 1.91 करोड़ के सोने के बिस्किट के साथ पकड़ा। कस्टम विभाग की अतिरिक्त आयुक्त मयूषा गोयल के अनुसार कार्रवाई ग्रीन चैनल के बाहर की गई, जब जयपुर निवासी यात्री को संदिग्ध मानते हुए रोका गया। उसके सामान की जांच की तो उसमें संदेहास्पद सामग्री दिखी। इसके बाद मेटल डिटेक्टर से जांच की गई, लेकिन अलार्म नहीं बजा।

संबंधित खबरें

हालांकि अधिकारियों की सतर्कता के चलते पूरी तलाशी ली गई और दो किलो सोने के बिस्किट बरामद किए गए। कस्टम अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बरामद सोने को जब्त कर लिया। वहीं जयपुर निवासी इस तस्कर को धारा 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
दिल्ली कस्टम विभाग ने एक्स पर यात्री के सामान की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि जांच में 2 किलोग्राम सोने बरामद हुआ है। पकड़े गए यात्री की उम्र 40 साल है और वह राजस्थान की राजधानी जयपुर का रहने वाला है। तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही सोने जब्त कर लिया गया है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर के तस्कर के पास मिला 1.91 करोड़ का गोल्ड, दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने के बिस्किट के साथ ऐसे पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो