scriptबाल विवाह व नशे की मनुहार करने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने बनाई योजना… | Patrika News
जोधपुर

बाल विवाह व नशे की मनुहार करने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने बनाई योजना…

– अक्षय तृतीया : बीट कांस्टेबल को संबंधित बीट में भेजा, रेंज कन्ट्रोल रूम व आठ जिलों के हेल्प लाइन नम्बर जारी

जोधपुरApr 30, 2025 / 12:30 am

Vikas Choudhary

child marriage prevention

बाल विवाह रोकथाम के लिए आइजी ने जारी किए हेल्प लाइन नम्बर।

जोधपुर.

मारवाड़ में अक्षय तृतीया पर बाल विवाह होने की आशंका है। बाल विवाह के साथ ही अफीम व डोडा पोस्त की मनुहार की रोकथाम को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। जोधपुर रेंज के सभी जिलों के बीट कांस्टेबल को संबंधित बीट में भेजा गया है। इस संबंध में सूचनाएं हासिल करने के लिए रेंज के कन्ट्रोल रूम व आठों जिलों की पुलिस के हेल्प लाइन नम्बर जारी किए गए हैं।

संबंधित खबरें

पुलिस महानिरीक्षक (रेंज) जोधपुर विकास कुमार ने बताया कि अक्षय तृतीया पर बहुतायत में बाल विवाह होते हैं। जो कानूनी अपराध है। इसकी रोकथाम के लिए रेंज के आठों जिलों की पुलिस को सतर्क किया गया है। इसके अलावा विवाह व अन्य समारोहों में अफीम व डोडा पोस्त की मनुहार करने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
बाल विवाह व नशे की मनुहार रोकने के लिए आठों जिलों के सभी बीट कांस्टेबल को अपनी-अपनी बीट में भेज दिया गया है। जो बीट के क्षेत्र में होने वाली बाल विवाह व नशे की मनुहार पर नजर रखेंगे। ऐसी शिकायत मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इतना ही नहीं, बीट कांस्टेबल आमजन को हेल्प लाइन नम्बर भी मुहैया करवा रहे हैं। ताकि कोई भी बाल विवाह या नशे की मनुहार की तुरंत सूचना दे सके।

पहचान गोपनीय व इनाम मिलेगा

आइजी रेंज विकास कुमार ने बताया कि बाल विवाह व नशे की मनुहार संबंधी सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। यदि सूचना सही पाई जाती है तो इनाम भी दिया जाएगा।

इन हेल्प लाइन नम्बर पर दें सूचना

जिला…………………………हेल्प लाइन नम्बर

रेंज कन्ट्रोल रूम…………..0291-2650811 और 9530441824

जोधपुर ग्रामीण…………….0291-2650888

बाड़मेर………………………02982-221822

फलोदी………………………8905582100

जैसलमेर……………………9530438715

पाली…………………………02932-251546

बालोतरा…………………….9530438083

जैसलमेर……………………7727050726

सिरोही………………………9530431323

Hindi News / Jodhpur / बाल विवाह व नशे की मनुहार करने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने बनाई योजना…

ट्रेंडिंग वीडियो