Rajasthan: बहुचर्चित ब्यूटीशियन अनिता चौधरी हत्याकांड में नया अपडेट, सर्व समाज ने किया यह काम
Anita Chaudhary murder case: पिछले साल 27 अक्टूबर को सरदारपुरा बी रोड निवासी ब्यूटीशियन अनिता चौधरी की गंगाणा गांव में हत्या कर दी गई थी। शव के छह टुकड़े कर मकान के बाहर गाड़ दिए गए थे।
Anita Chaudhary murder: राजस्थान के जोधपुर के बहुचर्चित ब्यूटीशियन अनिता चौधरी हत्याकाण्ड के मामले में सर्व समाज की ओर से सर्किट हाउस में मृतका के पति व पुत्र को 35 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि सौंपी गई। आठ लाख रुपए जल्द ही सौंपे जाएंगे। वहीं, राज्य सरकार की पीड़ित प्रतिकार योजना के तहत पांच लाख रुपए भी जल्द मिलने का भरोसा दिलाया गया।
ओसियां विधायक भैराराम सियोल, भाजपा नेता शम्भूसिंह खेतासर, महेन्द्रसिंह उम्मेदनगर, प्रदीप बेनीवाल, लक्ष्मणराम बर्रा, ओमाराम चौधरी, अधिवक्ता शैतानसिंह चौधरी, विक्रम बिश्नोई की मौजूदगी में 45 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने का निर्णय किया गया। सर्वसमाज की ओर से यह राशि एकत्रित की जा रही है। फिलहाल इसमें से 37 लाख रुपए सरदारपुरा निवासी अनिता चौधरी के पति मनमेाहन को सौंपे गए। शेष आठ लाख रुपए भी आगामी दिनों में सौंपे जाएंगे।
यह है मामला
गत 27 अक्टूबर को सरदारपुरा बी रोड निवासी ब्यूटीशियन अनिता चौधरी की गंगाणा गांव में हत्या कर दी गई थी। शव के छह टुकड़े कर मकान के बाहर गाड़ दिए गए थे। 30 अक्टूबर को अनिता के शव के टुकड़े मिले थे। 31 अक्टूबर को पति मनमोहन चौधरी ने गंगाणा निवासी गुलामुद्दीन, पत्नी आबेदा व तैयब अंसारी के खिलाफ अपहरण व हत्या का मामला दर्ज कराया था।
यह वीडियो भी देखें परिजन व समाज की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया गया था। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, विधायक भैराराम सियोल की मध्यस्थता में राज्य सरकार से वार्ता के बाद शव उठाने पर सहमति बनी थी। गत 3 फरवरी को सीबीआइ ने एफआइआर दर्ज की थी। जांच अधिकारी उपाधीक्षक प्रणब दास के नेतृत्व में सीबीआइ जांच कर रही है।
मुख्यमंत्री भजनलाल ने जो वादा किया था वो पूरी तरह निभाया है। मामले की सीबीआइ जांच शुरू हो चुकी है। जांच चल रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। अब सर्व समाज के सहयोग से 45 लाख रुपए एकत्रित कर परिजन को सौंपे जा रहे हैं। भैराराम सियोल, विधायक ओसियां जोधपुर