Rajasthan: राजस्थान में राह चलती युवती पर एसिड अटैक, खिड़की से फेंकी तेजाब की बोतल, हाथ-पैर झुलसे, मची सनसनी
पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनकी बेटी खरीदारी के लिए घर से निकली थी। रास्ते में से गुजरते समय हसन पुत्र हुसैन ने अपनी बहन की मौजूदगी में घर की ऊपरी मंजिल की खिड़की से तेजाब फेंक दिया।
राजस्थान के फलोदी शहर के भीतरी क्षेत्र में राह चलती 23 वर्षीय युवती पर एसिड हमले का मामला सामने आया है। शहर के खादी भवन क्षेत्र में मंगलवार को एक युवती पर तेजाब फेंकने के मामले के बाद शहर में सनसनी का माहौल हो गया, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपियों को डिटेन कर लिया।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनकी 23 वर्षीय बेटी दोपहर करीब एक बजे खरीदारी के लिए घर से निकली थी। रास्ते में से गुजरते समय हसन पुत्र हुसैन ने अपनी बहन की मौजूदगी में घर की ऊपरी मंजिल की खिड़की से तेजाब फेंक दिया। उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और युवती को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका उपचार किया गया।
गनीमत रही कि आंख व सिर पर नहीं गिरा तेजाब
आरोपियों के एसिड अटैक में युवती के हाथ और पैर झुलस गए, गनीमत रही कि एसिड युवती के सिर और आंख में नहीं गया, नहीं तो बड़ी दिक्कत हो सकती थी। घायलावस्था में युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और फिर यहां से घटनास्थल पहुंच कर मौके पर तेजाब की फूटी हुई बोतल और बिखरे हुए एसिड के सबूत संग्रहित किए और लोगों से घटना की जानकारी ली।
यह वीडियो भी देखें
आरोपी मौके से फरार
घटना के दौरान हसन मौके से फरार हो गया, लेकिन बाद में कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर दिया। पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट में हुसैन की बहन व एक साथी की मौजूदगी में तेजाब फेंकने की रिपोर्ट दी है। जिस पर भी पुलिस जांच कर रही है। आरोपी हसन को पुलिस ने डिटेन कर लिया है। पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और यह हमला बिना किसी कारण के किया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Hindi News / Jodhpur / Rajasthan: राजस्थान में राह चलती युवती पर एसिड अटैक, खिड़की से फेंकी तेजाब की बोतल, हाथ-पैर झुलसे, मची सनसनी