scriptRajasthan News: राजस्थान के इस शहर में जंगली तोतों की तस्करी, अहमदाबाद भेजने की फिराक में था तस्कर | 165 parrots being sent from Jodhpur to Ahmedabad were caught | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan News: राजस्थान के इस शहर में जंगली तोतों की तस्करी, अहमदाबाद भेजने की फिराक में था तस्कर

पांच पिंजरों में भरे तोतों को ऑटो रिक्शा में ले जाया जा रहा था, झालामंड क्षेत्र में वन्यजीव प्रभाग की टीम ने ऑटो चालक व एक तस्कर को हिरासत में लिया

जोधपुरApr 28, 2025 / 03:08 pm

Rakesh Mishra

smuggling of parrots

पत्रिका फोटो

जोधपुर से जंगली तोतों की तस्करी का नया मामला सामने आया है। वन विभाग वन्यजीव प्रभाग की टीम ने बासनी मंडी मोड़ बस स्टैंड पर एक ऑटो रिक्शा को रोककर तलाशी ली तो पांच पिंजरों में करीब 165 जंगली तोते पकड़े गए। यह तोते पार्सल के मार्फत बस में अहमदाबाद भेजे जा रहे थे। वन्यजीव प्रभाग ने तोतों को कब्जे में लेकर ऑटो चालक व एक तस्कर को वन्यजीव अपराध अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। विभाग ने प्रकरण दर्ज कर तोतों की तस्करी से जुड़े नेटवर्क का पता लगाने में जुटा है।

नाकाबंदी कर एक ऑटो रिक्शा रुकवाया

उपवन संरक्षक वन्यजीव जोधपुर रमेश मूंड का कहना है कि वन्यजीव प्रभाग उड़नदस्ता के प्रभारी रेंजर भगवानाराम सूचना पर टीम के साथ मंडी मोड बस स्टैंड पहुंचे। रेंजर भगवानाराम की मौजूदगी में टीम के अशोक चौधरी, ताराराम सीरवी, रामनिवास चौधरी, रामदीन चौधरी, मनोहर कंवर सहित अन्य वनकर्मियों ने नाकाबंदी कर एक ऑटो रिक्शा चालक को रोककर पूछताछ की। चालक उदयमंदिर कुरैशी चौक निवासी शौकीन पुत्र अब्दुल रशीद व पीछे बैठे मेड़ती गेट निवासी एजाज खान पुत्र मोहम्मद इस्माइल को हिरासत में लिया गया।
यह वीडियो भी देखें

आरोपी ने दिल्ली से जोधपुर सप्लाई होना बताया

पूछताछ में आरोपी एजाज ने बताया कि इन जंगली तोतों को मामा सिकंदर शेख ने दिल्ली से बस से जोधपुर भेजा। पार्सल के माध्यम से यह तोते जोधपुर भेजे गए। इन तोतों को पार्सल में ही अहमदाबाद भेजने के लिए बस में चढ़ाने के लिए आया था। यह तोते आगे कितने में बेचे जाते थे, अहमदाबाद में कहां सप्लाई होने थे, इस संबंध में फिलहाल वन विभाग वन्यजीव प्रभाग पूछताछ कर रहा है। मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) जोधपुर आरके जैन के निर्देश पर जांच प्रशिक्षु आईएफएस वेंकटेश्वर को दी गई है।

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan News: राजस्थान के इस शहर में जंगली तोतों की तस्करी, अहमदाबाद भेजने की फिराक में था तस्कर

ट्रेंडिंग वीडियो