क्या है चयन प्रक्रिया? (BSSC Laboratory Assistant Selection Process)
BSSC की इस भर्ती के तहत चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। वहीं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जाएगा। क्वालिफाइंग मार्क्स सभी वर्गों के लिए अलग अलग निर्धारित किए गए हैं। यहां देखें क्वालिफाइंग मार्क्स
- अनारक्षित वर्ग- 40 प्रतिशत
- पिछड़ा वर्ग – 36.5 प्रतिशत
- अपिवर्ग- 34 प्रतिशत
- अनुसूचित जाति / जनजाति- 34 प्रतिशत
- महिला वर्ग- 32 प्रतिशत
परीक्षा शुल्क (BSSC Laboratory Assistant Exam Fees)
- सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग /अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी- 540 रूपये
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (बिहार के स्थायी निवासी के लिए)- 135 रुपये
- सभी श्रेणी के दिव्यांगों के लिए (अनुसूचित जाति / जनजाति के समान)- 135 रुपये
- सभी श्रेणी की महिलायें (सिर्फ बिहार के स्थायी निवासी के लिए)- 135 रुपये
- बिहार राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों (पुरुष / महिला) – 540 रुपये
- फील्ड असिस्टेंट (क्षेत्र सहायक) के 201 पदों पर भर्ती के आवेदन जारी
यहां देखें अन्य डिटेल्स
बिहार कर्मचारी चयन आयोग की प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जून है। इस भर्ती के जरिए कुल 143 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें से 48 पद क्षैतिज आरक्षण के तहत महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। वहीं अन्य कैटेगरी जैसे एससी, एसटी के लिए भी सीट आरक्षित हैं। अनारक्षित वर्ग के लिए 56, एससी के लिए 22 पद, एसटी के लिए 01, ओबीसी के लिए 27, 18 बीसी के लिए, 05 पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए और 14 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें। इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का साइंस से 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं आवेदन करने वाली कैंडिडेट्स की आयु सीमा 18 से 37 वर्ष होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु में कुछ वर्गों को छूट दी गई है। सामान्य श्रेणी महिला के लिए 49 वर्ष, बीसी / ओबीसी (पुरुष, महिला) के लिए 40 वर्ष, एससी / एसटी (पुरुष, महिला) के लिए 42 वर्ष होनी चाहिए।