BSSC Laboratory Assistant Recruitment: रिक्तियों का वर्गवार डिटेल
अनारक्षित (UR): 56 पदअनुसूचित जाति (SC): 22 पद
अनुसूचित जनजाति (ST): 01 पद
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 27 पद
पिछड़ा वर्ग (BC): 18 पद
पिछड़े वर्ग की महिलाएं: 05 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 14 पद
इनमें से 48 पद महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण के तहत आरक्षित हैं।
BSSC: ये होनी चाहिए योग्यता
इस पद के भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से विज्ञान विषय के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। 12वीं पास इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं आयु सीमा की बात करें तो 01 अगस्त 2024 के अनुसार आयु सीमा निचे दिए गए हैं।
सामान्य वर्ग: 18 से 37 वर्ष
सामान्य वर्ग की महिलाएं: अधिकतम 40 वर्ष
बीसी / ओबीसी (पुरुष एवं महिला): अधिकतम 40 वर्ष
एससी / एसटी (पुरुष एवं महिला): अधिकतम 42 वर्ष
BSSC Laboratory Assistant Vacancy: चयन प्रक्रिया और क्वालिफाइंग मार्क्स
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। जिसमें पासिंग मार्क्स वर्गवार निचे दिए गए हैं।
अनारक्षित वर्ग: 40%
पिछड़ा वर्ग: 36.5%
अत्यंत पिछड़ा वर्ग: 34%
अनुसूचित जाति / जनजाति: 34%
महिला उम्मीदवार: 32%
दिव्यांग उम्मीदवार (सभी वर्ग): 32%
न्यूनतम अर्हता की सामान्य सीमा: 32%
BSSC Recruitment: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष): ₹540अनुसूचित जाति / जनजाति (केवल बिहार निवासी): ₹135
सभी श्रेणियों के दिव्यांग उम्मीदवार: ₹135
बिहार की निवासी महिलाएं (सभी वर्ग): ₹135
बिहार से बाहर के सभी आवेदक (पुरुष/महिला): ₹540