scriptBSSC Laboratory Assistant Recruitment: बिहार में 12वीं पास के लिए प्रयोगशाला सहायक के 143 पदों पर निकली भर्ती, जानें सभी जरुरी डिटेल्स | BSSC Laboratory Assistant Recruitment Recruitment for 143 posts of Laboratory Assistant for 12th pass in Bihar | Patrika News
शिक्षा

BSSC Laboratory Assistant Recruitment: बिहार में 12वीं पास के लिए प्रयोगशाला सहायक के 143 पदों पर निकली भर्ती, जानें सभी जरुरी डिटेल्स

BSSC: इस पद के भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से विज्ञान विषय के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। 12वीं पास इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पटनाMay 16, 2025 / 09:32 am

Anurag Animesh

BSSC Laboratory Assistant Recruitment

File Photo

BSSC: बिहार के 12वीं पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने प्रयोगशाला सहायक (लैब असिस्टेंट) के 143 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मई 2025 से शुरू हो चुके हैं। जिन उम्मीदवारों ने विज्ञान स्ट्रीम से 12वीं पास की है, वे इस पद के लिए आवेदन करने के योग्य हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर 14 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 जून 2025 तय की गई है।

संबंधित खबरें

यह खबर भी पढ़ें:- IGNOU Admission: इग्नू ने जुलाई सेशन के सभी कोर्सों के लिए री-रजिस्ट्रेशन पोर्टल को किया ओपन

BSSC Laboratory Assistant Recruitment: रिक्तियों का वर्गवार डिटेल

अनारक्षित (UR): 56 पद
अनुसूचित जाति (SC): 22 पद
अनुसूचित जनजाति (ST): 01 पद
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 27 पद
पिछड़ा वर्ग (BC): 18 पद
पिछड़े वर्ग की महिलाएं: 05 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 14 पद
इनमें से 48 पद महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण के तहत आरक्षित हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- PGIMER: PGI चंडीगढ़ में रेजिडेंट डॉक्टरों के 73 पदों पर होगी बहाली, बस वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलना बाकी

BSSC: ये होनी चाहिए योग्यता


इस पद के भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से विज्ञान विषय के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। 12वीं पास इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं आयु सीमा की बात करें तो 01 अगस्त 2024 के अनुसार आयु सीमा निचे दिए गए हैं।
सामान्य वर्ग: 18 से 37 वर्ष
सामान्य वर्ग की महिलाएं: अधिकतम 40 वर्ष
बीसी / ओबीसी (पुरुष एवं महिला): अधिकतम 40 वर्ष
एससी / एसटी (पुरुष एवं महिला): अधिकतम 42 वर्ष

BSSC Laboratory Assistant Vacancy: चयन प्रक्रिया और क्वालिफाइंग मार्क्स


इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। जिसमें पासिंग मार्क्स वर्गवार निचे दिए गए हैं।
अनारक्षित वर्ग: 40%
पिछड़ा वर्ग: 36.5%
अत्यंत पिछड़ा वर्ग: 34%
अनुसूचित जाति / जनजाति: 34%
महिला उम्मीदवार: 32%
दिव्यांग उम्मीदवार (सभी वर्ग): 32%
न्यूनतम अर्हता की सामान्य सीमा: 32%
Notification:- BSSC Laboratory Assistant Recruitment

BSSC Recruitment: इतना देना होगा आवेदन शुल्क

सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष): ₹540
अनुसूचित जाति / जनजाति (केवल बिहार निवासी): ₹135
सभी श्रेणियों के दिव्यांग उम्मीदवार: ₹135
बिहार की निवासी महिलाएं (सभी वर्ग): ₹135
बिहार से बाहर के सभी आवेदक (पुरुष/महिला): ₹540

Hindi News / Education News / BSSC Laboratory Assistant Recruitment: बिहार में 12वीं पास के लिए प्रयोगशाला सहायक के 143 पदों पर निकली भर्ती, जानें सभी जरुरी डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो