scriptदर्दनाक हादसा: दो बाइक में जोरदार भिड़ंत, स्कूल व्याख्याता की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल | school lecturer died in road accident in Chirawa Jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

दर्दनाक हादसा: दो बाइक में जोरदार भिड़ंत, स्कूल व्याख्याता की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

चिड़ावा कस्बे में कॉलेज मार्ग पर सैनी धर्मशाला के पास दो बाइकों की भिड़ंत में स्कूल व्याख्याता की मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक चालक वहां से गायब हो गया।

झुंझुनूAug 04, 2025 / 03:57 pm

Kamlesh Sharma

school lecturer died

फोटो पत्रिका

झुंझुनूं। चिड़ावा कस्बे में कॉलेज मार्ग पर सैनी धर्मशाला के पास दो बाइकों की भिड़ंत में स्कूल व्याख्याता की मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक चालक वहां से गायब हो गया। जानकारी के मुताबिक वार्ड दो निवासी स्कूल व्याख्याता राधेकांत सैनी (41)पुत्र रामेश्वरलाल देर रात को शनि मंदिर में दर्शन करने के लिए गया था। दर्शन के बाद बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। इस बीच सैनी धर्मशाला के पास दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार स्कूल व्याख्याता सैनी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने चिड़ावा के निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में झुंझुनूं रेफर कर दिया। मगर सैनी ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
बाद में शव को चिड़ावा के राजकीय उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। सूचना पर पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी, पार्षद लोकेश कटारिया, गंगाधर सैनी, सुरेंद्र सैनी, संतोष कुमार सैनी भी अस्पताल पहुंचे। रात को ही हेड कांस्टेबल मंजू ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी ली। शव को नया बस स्टैंड चौकी प्रभारी बलवीर चावला की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया। पुलिस फरार बाइक सवार की तलाश कर रही है। इस संबंध में मृतक के चचेरे भाई हरीश सैनी ने बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी है।

अलवर के राजगढ़ में थी ड्यूटी

राधेकांत सैनी ने 2013 में नागौर में सेकंड ग्रेड टीचर के रूप में जॉइन किया था। जिसका 2021 में कुतुबपुरा के सरकारी विद्यालय में ट्रांसफर हो गया। करीब एक माह पहले ही वह स्कूल लेक्चरर के पद पर पदोन्नत हुआ था। कुछ दिन पहले ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, फिरोजपुर, तहसील राजगढ़ (अलवर) में पदभार संभाला था। वह परिवार के सदस्यों को लेने अलवर से चिड़ावा आया था। राधेकांत शनिवार को अलवर से ड्यूटी के बाद घर आता था।

एक बेटा आठ माह का

वार्डवासियों ने बताया कि लेक्चरर राधेकांत सैनी के पिता रामेश्वरलाल का पहले ही निधन हो चुका है। राधेकांत की शादी 12 साल पहले आरती से हुई थी, जो गृहिणी हैं। एक बेटा आठ साल का तथा दूसरा आठ महीने का है। दूसरे पुत्र का तो नामकरण भी नहीं करवाया गया। मौत के बाद पत्नी व बेटे व अन्य सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

Hindi News / Jhunjhunu / दर्दनाक हादसा: दो बाइक में जोरदार भिड़ंत, स्कूल व्याख्याता की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो