scriptराजस्थान हाईकोर्ट ने चिड़ावा प्रधान को हटाने के दिए आदेश, यहां के उप प्रधान को मिलेगी जिम्मेदारी | Rajasthan High Court Ordered To Remove Current Pradhan Rohitash Dhangar And Gave To Deputy Pradhan Vipin Nunia | Patrika News
झुंझुनू

राजस्थान हाईकोर्ट ने चिड़ावा प्रधान को हटाने के दिए आदेश, यहां के उप प्रधान को मिलेगी जिम्मेदारी

2024 में प्रधान की कुर्सी खूब सुर्खियों में रही। तत्कालीन प्रधान इंद्रा डूडी को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया गया।

झुंझुनूApr 26, 2025 / 01:54 pm

Akshita Deora

Rajasthan News: झुंझुनूं के चिड़ावा पंचायत समिति चिड़ावा में प्रधान पद को लेकर दायर याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट ने गुरुवार को अहम फैसला सुनाया। कोर्ट ने वर्तमान प्रधान रोहिताश धांगड़ को पद से हटाने, प्रधान पद का कार्यभार उप प्रधान को देने तथा उप प्रधान के नहीं होने की स्थिति में किसी ऐसे निर्वाचित सदस्य को सौंपने के आदेश दिए हैं जो मामले में शिकायतकर्ता नहीं हो। इस निर्णय के बाद उप प्रधान विपिन नूनियां को प्रधान का चार्ज मिलने की संभावना प्रबल हो गई है।

संबंधित खबरें

यह है मामला

पिछले वर्ष तत्कालीन प्रधान इंद्रा डूडी को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते पंचायती राज विभाग ने निलंबित कर दिया था। इसके बाद सरकार ने पंस सदस्य रोहिताश धांगड़ को कार्यवाहक प्रधान नियुक्त किया। इस पर डूडी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कार्यभार सौंपे जाने की वैधता को चुनौती दी। याचिका में डूडी के वकील ने बताया कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच जिला परिषद स्तर तक ही सीमित रही और उच्च स्तरीय जांच की अनुशंसा के बावजूद उन्हें बिना पूर्ण जांच के ही निलंबित कर दिया गया। साथ ही यह भी तर्क रखा गया कि कार्यभार उसी सदस्य (धांगड़) को सौंपा गया जो स्वयं शिकायतकर्ता था, जो कि न्यायिक प्रक्रिया की भावना के विपरीत है।

यह दिए गए हैं आदेश

हाईकोर्ट के न्यायाधीश अनूप कुमार ढंढ ने पंचायतीराज अधिनियम 1994 की धारा 25 (1)(बी) का हवाला देते हुए प्रधान धांगड़ को हटाते हुए नियमानुसार उप प्रधान को प्रधान पद की जिम्मेदारी  सौंपने, उप प्रधान की उपलब्धता नहीं होने की स्थिति में किसी अन्य निर्वाचित सदस्य को प्रधान का कार्यभार देने के आदेश दिए। हाईकोर्ट ने इस पूरी प्रक्रिया को सात दिन में पूर्ण करने, तत्कालीन प्रधान डूडी के खिलाफ दर्ज शिकायत की तीन माह में जांच पूर्ण करने के भी आदेश दिए।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में 8.75 KM लंबी वाटर टनल बनकर तैयार, यहां बनेगा ‘बांध’; 637 गांवों को होगा जबरदस्त फायदा

2024 में सुर्खियों में रहा प्रधान पद

2024 में प्रधान की कुर्सी खूब सुर्खियों में रही। तत्कालीन प्रधान इंद्रा डूडी को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। जो कि महज एक वोट से खारिज हो गया। बाद में प्रधान डूडी को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते प्रधान के पद से निलंबित कर दिया गया था। सरकार ने पंस सदस्य रोहिताश धांगड़ को प्रधान का चार्ज दिया।

Hindi News / Jhunjhunu / राजस्थान हाईकोर्ट ने चिड़ावा प्रधान को हटाने के दिए आदेश, यहां के उप प्रधान को मिलेगी जिम्मेदारी

ट्रेंडिंग वीडियो