scriptझुंझुनूं के जवान का जम्मू-कश्मीर में निधन, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वजह से छुट्टी हो गई थी कैंसिल; आज गांव पहुंचेगी पार्थिव देह | Jhunjhunu son madan singh gurjar died in Jammu and Kashmir body will reach village today | Patrika News
झुंझुनू

झुंझुनूं के जवान का जम्मू-कश्मीर में निधन, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वजह से छुट्टी हो गई थी कैंसिल; आज गांव पहुंचेगी पार्थिव देह

झुंझुनूं जिले के नायक मदन सिंह गुर्जर की भारत-पाक तनाव के चलते छुट्टी कैंसिल हो गई थी। 30 अप्रेल को वापस ड्यूटी पर लौटना पड़ा।

झुंझुनूMay 18, 2025 / 07:10 am

Lokendra Sainger

jhunjhunu news

जवान मदन सिंह गुर्जर

झुंझुनूं जिले के खेतड़ी उपखंड के बेसरडा गांव निवासी नायक मदन सिंह गुर्जर का अचानक हृदयगति रुकने से निधन हो गया। नायक मदन सिंह गुर्जर 20 ग्रेनेडियर्स में जम्मू कश्मीर के गुरेज क्षेत्र में तैनात थे। वे पिछले दिनों ही छुट्टी पर गांव आए थे। लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने पर उन्हें 30 अप्रेल को वापस ड्यूटी पर जाना पड़ा था।
जवान के भाई सूबेदार हंसराज गुर्जर ने बताया कि हवाई जहाज से पार्थिव देह रविवार को सुबह 9.30 बजे जम्मू से दिल्ली पहुंचेगी। जहां से सड़क मार्ग से पैतृक गांव बेसरडा पहुंचेगी। हरियाणा बोर्डर से गांव तक तिरंगा यात्रा के साथ पार्थिव देह को घर लाया जाएगा। जहां उनका ससम्मान अंतिम संस्कार किया जाएगा। मदन सिंह की मौत की सूचना फिलहाल परिवार को नहीं दी गई है। केवल गांव के कुछ चुनिंदा लोगों को ही इसकी जानकारी है।
मदन सिंह गुर्जर के बड़े भाई सूबेदार हंसराज भी 5 ग्रेनेडियर्स में असम में तैनात है तथा छोटा भाई कप्तान सिंह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में तैनात है । परिवार में उनके पिताजी मालाराम गुर्जर, माताजी घोघडी देवी ,वीरांगना अनिता देवी तथा सातवीं में पढ़ने वाला पुत्र प्रिंस गुर्जर है।

Hindi News / Jhunjhunu / झुंझुनूं के जवान का जम्मू-कश्मीर में निधन, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वजह से छुट्टी हो गई थी कैंसिल; आज गांव पहुंचेगी पार्थिव देह

ट्रेंडिंग वीडियो