scriptRajasthan Accident: राजस्थान में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी भीषण टक्कर, 2 की दर्दनाक मौत | Tractor-trolley hit bike in Jhunjhunu, 2 died | Patrika News
झुंझुनू

Rajasthan Accident: राजस्थान में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी भीषण टक्कर, 2 की दर्दनाक मौत

पुलिस ने बताया कि मृतकों में सुभाष प्रजापत विवाहित था, उसके एक पुत्र और एक पुत्री है। वहीं सुरेंद्र धानक अविवाहित था और तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।

झुंझुनूMay 17, 2025 / 10:26 pm

Rakesh Mishra

road accident in jhunjhunu
राजस्थान के झुंझुनूं के मण्ड्रेला थाना क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर में शनिवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक साथी घायल हो गया। मृतक चूरू जिले के गांव नेशल बड़ी के रहने वाले थे और चिड़ावा टाइल्स लेने जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार चूरू के गांव नेशल बड़ी निवासी सुभाष प्रजापत (36), सुरेंद्र धानक (28) और जयसिंह मेघवाल एक ही बाइक पर सवार होकर चिड़ावा की ओर जा रहे थे। इस दौरान इस्माइलपुर गांव के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में एक घायल

ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। तीनों को चिड़ावा के उप-जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सुभाष प्रजापत और सुरेंद्र धानक को मृत घोषित कर दिया। घायल जयसिंह को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का पोस्टमार्टम करवाया और उन्हें परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
यह वीडियो भी देखें

सीसीटीवी में कैद हुई दुर्घटना

यह दर्दनाक सड़क दुर्घटना पास ही एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि बाइक की ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ंत होते ही तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े।

तीनों करते थे मजदूरी का काम

जानकारी के अनुसार तीनों युवक गांव में निर्माण कार्य पर मजदूरी करते थे और चिड़ावा टाइल्स देखने जा रहे थे। मृतकों में सुभाष प्रजापत विवाहित था, उसके एक पुत्र और एक पुत्री है। वहीं सुरेंद्र धानक अविवाहित था और तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।

Hindi News / Jhunjhunu / Rajasthan Accident: राजस्थान में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी भीषण टक्कर, 2 की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो