scriptRajasthan: झुंझुनूं में डॉक्टरों का कमाल, ऑपरेशन कर गाय के पेट से निकाली 80 किलो प्लास्टिक व रस्सी | Doctors in Jhunjhunu removed 80 kg of plastic and rope from stomach of a cow | Patrika News
झुंझुनू

Rajasthan: झुंझुनूं में डॉक्टरों का कमाल, ऑपरेशन कर गाय के पेट से निकाली 80 किलो प्लास्टिक व रस्सी

Rajasthan News: झुंझुनूं जिले के बिसाऊ कस्बे में आपणी गोशाला में शनिवार को एक गाय की जान बचाने के लिए किया गया ऑपरेशन चर्चा का विषय बन गया है।

झुंझुनूJul 27, 2025 / 01:14 pm

Nirmal Pareek

jhunjhnu News

राजस्थान पत्रिका फोटो

Rajasthan News: झुंझुनूं जिले के बिसाऊ कस्बे में आपणी गोशाला में शनिवार को एक गाय की जान बचाने के लिए किया गया ऑपरेशन चर्चा का विषय बन गया है। इस गाय के पेट से 80 किलो से अधिक प्लास्टिक थैलियां, रस्सियां और अन्य अपशिष्ट पदार्थ निकाले गए। यह मामला लोगों के लिए एक सबक है कि अनुचित तरीके से फेंका गया कचरा और पॉलीथीन पशुओं के लिए कितना घातक हो सकता है।

समाजसेवी के प्रयासों की सराहना

आपणी गोशाला के सचिव कमल जोशी ने बताया कि गाय की हालत गंभीर थी और डॉ. विनोद कस्वां की देखरेख में ऑपरेशन किया गया। इस कार्य में गोसेवक पंकज, शेखर, अंकित, रमेश प्रजापत, सचिन और सौरव की टीम ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया। जोशी ने बताया कि यह ऑपरेशन इसलिए संभव हो सका क्योंकि कस्बे के समाजसेवी जगदीश कसेरा ने कुछ समय पहले गोशाला में एक ऑपरेशन थिएटर बनवाया था। संसाधनों की कमी के बावजूद, इस सुविधा ने गाय की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।
ऑपरेशन के दौरान गाय के पेट से निकला 80 किलो अपशिष्ट इस बात का सबूत है कि खुले में फेंके गए कचरे और पॉलीथीन का उपभोग पशु अनजाने में कर लेते हैं, जो उनकी सेहत के लिए घातक साबित होता है। आपणी गोशाला की इस पहल ने न केवल पशु कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई, बल्कि यह भी प्रदर्शित किया कि सामुदायिक सहयोग और संसाधनों का सही उपयोग कैसे जानवरों की जान बचा सकता है।

पॉलीथीन का उपयोग कम करने की अपील

पशुपालन विभाग ने इस घटना के बाद नागरिकों से अपील की है कि वे पॉलीथीन का उपयोग कम करें और कूड़ा-कचरा खुले में न फेंकें। विभाग ने यह भी सलाह दी है कि पशुपालक अपने पशुओं को खुले में कचरा खाने से रोकें, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Hindi News / Jhunjhunu / Rajasthan: झुंझुनूं में डॉक्टरों का कमाल, ऑपरेशन कर गाय के पेट से निकाली 80 किलो प्लास्टिक व रस्सी

ट्रेंडिंग वीडियो