scriptझालावाड़: बारात में आतिशबाजी से भड़की मधुमक्खियां, मची भगदड़, कुएं में गिरने से युवक की मौत | Young man dies after falling in a well Bee attack in Jhalawar | Patrika News
झालावाड़

झालावाड़: बारात में आतिशबाजी से भड़की मधुमक्खियां, मची भगदड़, कुएं में गिरने से युवक की मौत

झालावाड़ जिले के जावर थाना क्षेत्र के भूलनखेड़ी गांव में मंगलवार रात एक हृदय विदारक हादसे में बारात में शामिल 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई।

झालावाड़Apr 30, 2025 / 08:13 pm

Kamlesh Sharma

jhalawar news
मनोहरथाना। झालावाड़ जिले के जावर थाना क्षेत्र के भूलनखेड़ी गांव में मंगलवार रात एक हृदय विदारक हादसे में बारात में शामिल 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यहां पिपलिया से आई बारात की निकासी के दौरान आतिशबाजी से भड़की मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों से बचने के लिए भागते समय युवक कुएं में गिर गया। बुधवार को तलाशी के बाद युवक का शव कुएं से बरामद हुआ।

संबंधित खबरें

थानाधिकारी अलीम मोहम्मद ने बताया कि मृतक की पहचान राघोगढ़ (मध्यप्रदेश) निवासी अभिषेक पुत्र कोमल सिंह के रुप में हुई। वह अपनी मां के साथ पिपलिया गांव आया था। यहां से भूलनखेड़ी में रिश्तेदार की बारात में शामिल हुआ था। बारात मंगलवार रात कामखेड़ा थाना क्षेत्र के पिपलिया से रायसिंह भील के पुत्र कन्हैया की थी। बारात में जैसे ही आतिशबाजी की गई। वहां आस-पास मौजूद मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई। इसी दौरान अभिषेक कुएं में गिर गया, जिसका किसी को पता नहीं चला।
यह भी पढ़ें

शादी की खुशियां मातम में बदली, स्विमिंग पूल में डूबने से बालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

वापिस नहीं लौटा तो खोजबीन

बुधवार को जब वह बारात के साथ वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। भूलनखेड़ी में कुएं में चप्पल तैरती दिखने पर शंका हुई तो कुएं में तलाशी शुरू की गई। तलाश के दौरान शव बरामद हुआ। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Hindi News / Jhalawar / झालावाड़: बारात में आतिशबाजी से भड़की मधुमक्खियां, मची भगदड़, कुएं में गिरने से युवक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो