जानकारी के मुताबिक अजमेर के डीग्गी बाजार में गुरुवार सुबह होटल में भीषण आग लग गई। जिससे एक बच्चा, एक महिला और दो युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दम घुटने की वजह से चारों लोगों की मौत हुई है। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाई है। फिलहाल, बचाव कार्य जारी है।
होटल के कमरे से तीन लोगों को बाहर निकाला गया, जो बेहोशी की हालत में थे। इसके अलावा एक फायरकर्मी भी आग झुलस गया। चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
मौके पर प्रशासनिक अधिकारी
होटल में आग लगने की सूचना पर नगर निगम के अधिकारी, फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
बताया जा रहा है कि सबसे पहले आग होटल के एक कमरे में लगी और फिर तेजी से कई कमरों तक फैल गई। ऐसे में होटल स्टाफ और होटल में ठहरे लोगों में हड़कंप मच गया। लोग खुद को बचाने के लिए भागते नजर आए। चार लोगों की मौत की सूचना पर आईजी ओमप्रकाश, कलक्टर लोकबंधु और अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे।