scriptराजस्थान के सीनियर रेजिडेंट को मॉकड्रिल का मजाक बनाना पड़ा महंगा | Rajasthan senior resident suspended for controversial comment on mock drill | Patrika News
झालावाड़

राजस्थान के सीनियर रेजिडेंट को मॉकड्रिल का मजाक बनाना पड़ा महंगा

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के एक सीनियर रेजिडेंट ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री व मुख्य न्यायाधीश पर अशोभनीय टिप्पणी कर डाली।

झालावाड़May 09, 2025 / 08:18 am

Anil Prajapat

Jhalawar-Medical-College-2
झालावाड़। पूरे देश में भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात को देखते हुए बुधवार को सभी जगह मॉकड्रिल व ब्लैक आउट को लेकर झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के एक सीनियर रेजिडेंट ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री व मुख्य न्यायाधीश पर अशोभनीय टिप्पणी कर डाली। इस पर प्राचार्य ने उसे सात दिन के लिए कॉलेज से निलंबित कर दिया। मामला तूल पकडऩे के बाद रेजिडेंट ने इस घटना को लेकर माफी मांग ली।
सोशल मीडिया पर यह टिप्पणी वायरल होने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. संजय पोरवाल ने सीनियर रेजिडेंट डॉ. महेश कुमार वर्मा को एकेडमिक व क्लिनिकल सहित अन्य सभी कार्यों से सात के लिए निलंबित कर दिया गया है। प्राचार्य डा. संजय पोरवाल ने कहा कि देश में हालात तनावपूर्ण है। ऐसे में राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से मॉक ड्रिल को लेकर की गई टिप्पणी को बर्दास्त नहीं किया जा सकता है।

सीनियर रेजिडेंट ने दी ये सफाई

सीनियर रेजिडेंट डा. महेश का कहना है कि उसका मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था। मेडिकल कालेज चुनाव को लेकर ग्रुप में हो रही बहस के दौरान गलती से कुछ टाइप हो गया। इसके लिए वह माफी मांगते है।

मामले की जांच में जुटी अनुशासन समिति

एसआर डॉ. महेश कुमार वर्मा को सात दिन के लिए सभी कार्यों से निलंबित कर आगे अनुशासन समिति को कार्रवाई करने के लिए लिखा गया है। समिति पूरे मामले की जांच करेंगी। अगर दोषी पाया जाता है तो आगे कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Jhalawar / राजस्थान के सीनियर रेजिडेंट को मॉकड्रिल का मजाक बनाना पड़ा महंगा

ट्रेंडिंग वीडियो