Jhalawar News: ग्रामीण बोले- काफी पुराना था स्कूल भवन, कई बार शिकायत के बाद भी जिम्मेदारों ने नहीं ली सुध; अब हो गया हादसा
Jhalawar school roof collapse: तुरंत ग्रामीण और शिक्षक मलबा हटाने में जुट गए। मौके पर मौजूद लोगों ने निजी साधनों से घायलों को मनोहरथाना के सीएचसी अस्पताल पहुंचाया।
ChatGPT said:
Part of school building collapses in Jhalawar, people engaged in rescue and relief work (Photo: Patrika)
Jhalawar school roof collapse: राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। भारी बारिश के चलते मनोहरथाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल के पुराने भवन की छत अचानक भरभराकर गिर गई। स्कूल में पढ़ रहे दर्जनों छात्र मलबे में दब गए।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार घटना के वक्त करीब पचास से भी ज्यादा छात्र कक्षा में मौजूद थे। जैसे ही छत गिरी, जोरदार आवाज सुनाई दी और चीख—पुकार मच गई। तुरंत ग्रामीण और शिक्षक मलबा हटाने में जुट गए। मौके पर मौजूद लोगों ने निजी साधनों से घायलों को मनोहरथाना के सीएचसी अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर
सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। जेसीबी मशीन की सहायता से मलबा हटाने का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। राहत और बचाव कार्य जारी है और कई बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन ने घायल छात्रों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए हैं, वहीं स्कूल भवन की जर्जर स्थिति पर सवाल उठने लगे हैं।
काफी पुराना था स्कूल भवन
ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल का भवन काफी पुराना था और बारिश के दौरान पहले भी पानी टपकने की शिकायतें की जा चुकी थीं। कई बार शिकायत के बाद भी जिम्मेदारों ने कोई सुध नहीं ली। यह हादसा सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। प्रदेश में पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं।
Hindi News / Jhalawar / Jhalawar News: ग्रामीण बोले- काफी पुराना था स्कूल भवन, कई बार शिकायत के बाद भी जिम्मेदारों ने नहीं ली सुध; अब हो गया हादसा