scriptझालावाड़ स्कूल हादसे में मृत बच्चों के परिजनों को मिला सम्मान तो फूट-फूटकर रो पड़े मां-बाप, देखें तस्वीरें | Parents Received Honour Of Jhalawar School Roof Collapse Lost Child Of Piplodi On Independence Day | Patrika News
झालावाड़

झालावाड़ स्कूल हादसे में मृत बच्चों के परिजनों को मिला सम्मान तो फूट-फूटकर रो पड़े मां-बाप, देखें तस्वीरें

Independence Day 2025: मोर सिंह भील को भी सम्मानित किया गया उन्होंने अपना पक्का घर स्कूल के लिए निःशुल्क दे दिया और खुद टापरी बनाकर 8 सदस्यों के परिवार के साथ रहने लगे।

झालावाड़Aug 16, 2025 / 09:29 am

Akshita Deora

फोटो: पत्रिका

Jhalawar School Roof Collapse: स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह शुक्रवार को जब पूरे सम्मान और उल्लास के साथ आयोजित हुआ। वहीं पिपलोदी गांव के स्कूल हादसे के बाद का दर्दनाक दृश्य भी फिर आंखों के सामने लौट आया। समारोह में कई परिवारों के बच्चों को खोने का दुःख परिजनों की आंख से आंसू बनकर बाहर आ गया।
Jhalawar School Roof Collapse
फोटो: पत्रिका
मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने राजकीय खेल संकुल मैदान में ध्वजारोहण किया। इसके बाद पिपलोदी स्कूल हादसे में प्रभावित बच्चों, उनके अभिभावकों और भाई-बहनों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया।
Jhalawar School Roof Collapse
फोटो: पत्रिका
हादसे में अपने बच्चों को खो चुके माता-पिता छोटूलाल रैदास, हरकचन्द लोधा, बीरमचन्द चंद्र भील, बाबूलाल भील, लक्ष्मण भील और उधम सिंह भील को जब मंच पर बुलाया गया तो माहौल बेहद भावुक हो गया। सम्मान पत्र लेते वक्त कई माता-पिता की आंखों से आंसू छलक पड़े। कुछ मंच पर ही फूट-फूटकर रो पड़े। पूरा मैदान कुछ पल के लिए खामोश हो गया।
Jhalawar School Roof Collapse
फोटो: पत्रिका
मोर सिंह भील को भी सम्मानित किया गया उन्होंने अपना पक्का घर स्कूल के लिए निःशुल्क दे दिया और खुद टापरी बनाकर 8 सदस्यों के परिवार के साथ रहने लगे।

Jhalawar School Roof Collapse
फोटो: पत्रिका
हादसे के दौरान मलबे में फंसे बच्चों को बाहर निकालने में मदद करने वाले छात्र-छात्राएं अरविंद कुमार (कक्षा 5), लक्ष्मी बाई और सुनीता (कक्षा 8), तथा आरती लोधा (कक्षा 6) को साहसिक कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
Jhalawar School Roof Collapse
फोटो: पत्रिका
हादसे में घायल हुए 18 से अधिक बच्चों को भी मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। जिनमें आरती भील, अजय कुमार, राजकुमार, मुरली मनोहर लोधा, चिंका बाई, मनीषा, दिलकुश, विशाल, अंजना, मिलन, बीरम, मिथुन, विजय, विक्रम, राजू बाई, शायना, अनुराधा, बादल और मोनिका शामिल थीं।
Jhalawar School Roof Collapse
फोटो: पत्रिका
इस अवसर पर हादसे के बाद सहयोग करने वाले शिक्षकों, चिकित्सकों और भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया।

Hindi News / Jhalawar / झालावाड़ स्कूल हादसे में मृत बच्चों के परिजनों को मिला सम्मान तो फूट-फूटकर रो पड़े मां-बाप, देखें तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो