scriptझालावाड़ स्कूल हादसा : मुस्कुराते हुए एंबुलेंस से घर पहुंचे 4 बच्चे, 6 अभी भी ICU में, डर निकालने घर-घर पहुंच रहे शिक्षक | Jhalawar school accident: 4 children reached home by ambulance, 6 still in ICU | Patrika News
झालावाड़

झालावाड़ स्कूल हादसा : मुस्कुराते हुए एंबुलेंस से घर पहुंचे 4 बच्चे, 6 अभी भी ICU में, डर निकालने घर-घर पहुंच रहे शिक्षक

अस्पताल के जनरल सर्जरी विभाग के यूनिट हेड डॉ. हुकमचंद मीणा ने बताया कि हादसे में घायल चार बच्चों वीरम, मिथुन, मिलन और मोनिका को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई।

झालावाड़Aug 06, 2025 / 04:27 pm

Rakesh Mishra

Jhalawar school accident

अस्पताल से चार बच्चों को मिली छुट्टी। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के झालावाड़ के मनोहरथाना में गत 25 जुलाई को हादसे के बाद ध्वस्त किए गए पिपलोदी के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल के संचालन के लिए शिक्षा विभाग ने गांव में एक निजी भवन में वैकल्पिक व्यवस्था की है। बच्चों को पढ़ाने के लिए यहां ब्लॉक के अन्य स्कूलों से चार शिक्षक भी नियुक्त कर दिए है। ये शिक्षक गांव में घर-घर जाकर स्कूल में अध्ययनरत बच्चों के मन से हादसे का डर दूर करने में जुटे हैं।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि पिपलोदी में स्कूल संचालन के लिए ग्रामवासियों की सहमति से गांव के ही निवासी मोर सिंह के मकान को स्कूल के रूप में चयनित किया गया। वहां रंगरोगन कर पानी, बिजली, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं।

चार शिक्षकों को नियुक्त किया

बच्चों को पढ़ाने के लिए विभिन्न स्कूलों से यहां चार शिक्षकों को नियुक्त किया गया है। ये शिक्षक अब गांव में घर-घर जाकर बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित कर रहे है। बच्चों के मन से हादसे का डर निकालने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। वैकल्पिक स्कूल में पढ़ाई पुन: प्रारंभ करने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। स्कूलों में 12 वीं कक्षा तक के बच्चों का अवकाश घोषित है।

अभी भी छह बच्चे भर्ती

पिपलोदी स्कूल हादसे में घायल चार बच्चों को मंगलवार को यहां एसआरजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। चारों बच्चे अलग-अलग एंबुलेंस में हंसते हुए अपने घर लौटे। अभी भी छह बच्चों को आईसीयू में भर्ती कर रखा है। इन बच्चों के कई अंगों में फ्रेक्चर है।
अस्पताल के जनरल सर्जरी विभाग के यूनिट हेड डॉ. हुकमचंद मीणा ने बताया कि हादसे में घायल चार बच्चों वीरम, मिथुन, मिलन और मोनिका को स्वस्थ होने के बाद मंगलवार को छुट्टी दे दी गई। ये बच्चें हंसते-खेलते हुए एबुलेंस में अपने घर लौटे। बच्चों को उनके घर विदा करते समय अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक शर्मा, जनरल सजर्री के विभागाध्यक्ष डॉ. बीसी मेवाड़ा भी मौजूद रहे।

दीवारों में सीलन, आज भी अवकाश

इधर झालावाड़ जिले में जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने स्कूली बच्चों के लिए अवकाश बुधवार तक बढ़ा दिया था। जिला कलक्टर का कहना है कि मौसम विभाग ने क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर रखी है, हालांकि तीन दिन से धूप निकल रही है, लेकिन अधिकांश स्कूलों की दीवारों में अभी सीलन है।
यह वीडियो भी देखें

जिले में करीब 1600 स्कूल है, इनमें से कुछ की सर्वे रिपोर्ट नहीं आई है। सरकारी के साथ कई निजी स्कूल भी असुरक्षित भवन में चल रहे है, ऐसे में एहतियातन बुधवार तक स्कूलों में बच्चों का अवकाश बढ़ाया था। स्कूल में शिक्षक भवनों की सुरक्षा की जांच कर रहे है। पूरी तरह से भवन और कमरें सुरक्षित होने की जांच के बाद ही बच्चों को उसमें बिठाया जाएगा।

Hindi News / Jhalawar / झालावाड़ स्कूल हादसा : मुस्कुराते हुए एंबुलेंस से घर पहुंचे 4 बच्चे, 6 अभी भी ICU में, डर निकालने घर-घर पहुंच रहे शिक्षक

ट्रेंडिंग वीडियो