scriptनवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे CM साय, पुरी से आएगा पंडितों का समूह… धार्मिक कार्यक्रम का होगा आयोजन | CM Sai will participate in the Prana Pratishtha of the newly built Jagannath temple | Patrika News
जशपुर नगर

नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे CM साय, पुरी से आएगा पंडितों का समूह… धार्मिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

CG News: कांसाबेल विकासखण्ड के ग्राम दोकड़ा में नवमिर्मित श्री जगन्नाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा एवं मूर्ती स्थापना अनुष्ठान में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय मुख्य अतिथि के रूप में 21 मई को शामिल होंगे। दोकड़ा के प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार पश्चात् नव निर्मित मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा एवं मूर्ति […]

जशपुर नगरMay 20, 2025 / 01:16 pm

Khyati Parihar

नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे CM साय, पुरी से आएगा पंडितों का समूह... धार्मिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
CG News: कांसाबेल विकासखण्ड के ग्राम दोकड़ा में नवमिर्मित श्री जगन्नाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा एवं मूर्ती स्थापना अनुष्ठान में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय मुख्य अतिथि के रूप में 21 मई को शामिल होंगे।
दोकड़ा के प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार पश्चात् नव निर्मित मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा एवं मूर्ति स्थापना किया जा रहा है। इस दौरान 21 से 27 मई तक अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जहां 21 मई से प्रतिदिन विशाल मीना बाजार का भी आयोजन होगा।

27 मई को पूर्णाहुति के साथ होगा भंडारा

आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के अनुसार 21 मई को दोपहर 2 बजे से मैनी नदी बगिया से मंदिर प्रांगण तक कलश यात्रा के साथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम प्रांरभ होगा, साथ ही संध्या बेला में जी टीवी, कलर टीवी फेम वैशाली रायकवार की टीम प्रस्तुति देगी। 22 मई को सुबह 7 बजे से सूर्य पूजन, गौ पूजन, मंदिर प्रवेश, पार्श्व विग्रह, नेत्र उनिजन तथा रात्रि 8 बजे झारखंड के मशहूर गायक नागपुरी संगीत से समां बांधेंगे।
यह भी पढ़ें

CG News: देशभक्ति के रंग में रंगा छत्तीसगढ़… CM साय समेत ये दिग्गज तिरंगा यात्रा में हुए शामिल, गूंजा भारत माता की जय

23 मई को प्रात: 7 बजे से सूर्य पूजन, मंडल पूजन, शिखर कलश, एवं नीलचक्र स्थापना, पार्श्व विग्रह महास्नान एवं रात्रि ओडिशा के संबलपुर के टीम द्वारा बादी पाला का आयोजन किया जाएगा। 24 मई को प्रात: 7 बजे से सूर्य पूजन, मंडल पूजन, एवं रात्रि ओडिशा भुवनेश्वर के मशहूर गायक अरविंद मुदली द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
25 मई को श्री जगन्नाथ स्वामी जी, बलभ्रद्र जी, सुभद्रा जी का मंदिर प्रवेश एवं संध्या भव्य कलश यात्रा अधिवास तथा 26 मई को सुबह 8 बजे से अष्ट प्रहरी अखंड कीर्तन हरि नाम यज्ञ शुरू होगा, जिसमें ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ के कीर्तन मंडली शामिल होकर प्रस्तुति देंगे।
27 मई को प्रात: 8 बजे पूर्णाहूति, दधीभंजन एवं नगर भ्रमण जिसमें ओडिशा के कीर्तन मंडली द्वारा ओडिशा भजन की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके पश्चात् महाप्रसाद वितरण एवं समापन होगा। श्री जगन्नाथ मंदिर समिति के आयोजकों ने सभी भक्तोजनों को अत्यंत हर्ष के साथ आमंत्रित किया गया है।

पुरी के पंडितों का समूह पहुंचेगा दोकड़ा

भगवान श्री जगन्नाथ महाप्रभु के प्राण प्रतिष्ठा को वैदिक रीति रिवाज़ से सम्पन्न कराने के लिए ओडिसा के जगन्नाथ पुरी से आचार्याे का समूह दोकड़ा आमंत्रित किया गया है। इस समूह में पंडित पदम्नाभो महापात्र, पंडित वासुदेव महापात्र, पंडित प्रशंत कुमार दास, पंडित जगन्नाथ मिश्र, शोभनाथ मिश्र, पंडित बादल कुमार मिश्र शामिल है। इस आयोजन समिति के स्वयं सेवक इन दिनों प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी को अंतिम रूप देने में जूटे हुए हैं।

Hindi News / Jashpur Nagar / नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे CM साय, पुरी से आएगा पंडितों का समूह… धार्मिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

ट्रेंडिंग वीडियो