scriptCG Weather Update: मौसम विभाग की भविष्यवाणी फेल, बादलों के बावजूद नहीं हुई बरसात… | Weather forecast failed, there was no rain despite clouds... | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG Weather Update: मौसम विभाग की भविष्यवाणी फेल, बादलों के बावजूद नहीं हुई बरसात…

CG Weather Update: जांजगीर-चांपा जिले में बारिश को लेकर मौसम विभाग द्वारा की गई भविष्यवाणी गलत साबित हुई। लगातार दो दिन जिले के ज्यादातर हिस्सों में सिर्फ बादलों की आवाजाही बनी रही पर बरसात नहीं हुई।

जांजगीर चंपाAug 14, 2025 / 06:08 pm

Shradha Jaiswal

गलत साबित हो रहा मौसम विभाग का पूर्वानुमान(photo-patrika)

गलत साबित हो रहा मौसम विभाग का पूर्वानुमान(photo-patrika)

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बारिश को लेकर मौसम विभाग द्वारा की गई भविष्यवाणी गलत साबित हुई। लगातार दो दिन जिले के ज्यादातर हिस्सों में सिर्फ बादलों की आवाजाही बनी रही पर बरसात नहीं हुई। जबकि मौसम विभाग द्वारा 12 व 13 का झमाझम बारिश की भविष्यवाणी की गई थी। अब कहना है कि सिस्टम बदल गया, केवल बस्तर क्षेत्र में बारिश होगी। बिलासपुर संभाग में केवल बादल छाए रहेेंगे।

CG Weather Update: गलत साबित हो रहा मौसम विभाग का पूर्वानुमान

जिले से मानसून मानों रूठ सा गया है। भारी बारिश के अनुमान के बीच दो दिन उमस और धूप के साथ बीते। मौसम विभाग के जिलेभर में भारी बारिश के पूर्वानुमान के उलट बुधवार को जिले के ज्यादातर इलाकों में सिर्फ बादलों की आवाजाही रही। हालांकि कुछ इलाकों में सुबह के समय बूंदाबांदी हुई, लेकिन जिले के बाकी हिस्सों में लोग बारिश का इंतजार करते रहे। दिन भर लोग गर्मी व उमस से परेशान रहे। बुधवार को दिन में जिले का 34.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ गर्म रहे।
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को अलग-अलग इलाकों में बूंदाबांदी के आसार हैं। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक मानसून टर्फ दक्षिण की ओर है, इससे बस्तर के दक्षिणी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के संकेत हैं। बिलासपुर संभाग से बारिश में कमी के आसार हैं। यहां केवल बादल छाए रहेंगे। तीन दिन तक ऐसे ही हालात रहने की संभावना है। फिलहाल झमाझम बारिश होने की संभावना नहीं है। ऐसे में लोगों को अभी फिलहाल गर्मी से परेशान होना पड़ेगा। राहत की कहीं कोई संभावना नहीं है।

जिले में अभी करना होगा बारिश का इंतजार

बुधवार को दिन भर आसमान में घने बादल छाए रहे। कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हुई। इससे लोगों को दिन भर की गर्मी और उमस से राहत मिली। मौसम विभाग के मुताबिक अच्छी बारिश के लिए जिले के लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। जिले का तापमान में ३४ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक मानसून टर्फ के दक्षिण की ओर खिसकने से छिटपुट बारिश के आसार हैं।

दो चार दिनों में अच्छी बारिश नहीं हुई फसल हो जाएगी बर्बाद

सावन में लोगों को उमीद थी कि जोरदार बारिश होगी लेकिन अब तक अच्छी बारिश नहीं हुई है। अब भादो से आस है। पिछले पखवाडे़ भर से बारिश नहीं होने से जिले के किसानों की चिंता की लकीरें बढ़ गई है। हालांकि नहर के आसपास सिचाई हो रही है, लेकिन टेल एरिया में पानी नहीं पहुंचने व अकलतरा क्षेत्र के कई जगह नहर का पानी नहीं पहुंचने से वहां किसान खासे परेशान हैं। खेतों में दरारें पड़ने से फसल बर्बाद होने की चिंता सता रही है। खेत पूरी तरह सूखे हैं, जिसके चलते अभी तक न तो बियासी हुई है और न ही रोपा। ऐसे में अगर दो-चार दिनों में अच्छी बारिश नहीं हुई तो पैदावार पर खासा प्रभाव पड़ेगा।

Hindi News / Janjgir Champa / CG Weather Update: मौसम विभाग की भविष्यवाणी फेल, बादलों के बावजूद नहीं हुई बरसात…

ट्रेंडिंग वीडियो