scriptCG News: शराब दुकान के कर्मचारियों ने मैनेजर पर लगाया अवैध वसूली का आरोप, कहा- नौकरी से निकालने की दी जा रही धमकी | CG News: Employees of a liquor shop accused manager of extorting money | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG News: शराब दुकान के कर्मचारियों ने मैनेजर पर लगाया अवैध वसूली का आरोप, कहा- नौकरी से निकालने की दी जा रही धमकी

CG News: कर्मचारियों ने बताया कि उनके मैनेज़र द्वारा ज़बरदस्ती उन पर पैसे के लिए दबाव डाला जा रहा है, उन्होंने कहा कि पैसा कहां से लाओंगे मुझे नहीं पता, अगर दुकान में ड्यूटी करना है तो पैसे देने होंगे।

जांजगीर चंपाMay 15, 2025 / 02:01 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: शराब दुकान के कर्मचारियों ने मैनेजर पर लगाया अवैध वसूली का आरोप, कहा- नौकरी से निकालने की दी जा रही धमकी
CG News: शराब दुकान के कर्मचारियों ने कंपनी के मैनेजर पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। साथ ही पैसा नहीं देने पर नौकरी निकालने की धमकी दी जा रही है। इससे कर्मचारी बहुत परेशान है। डरे सहमे काम करने मजबूर हैं। क्षेत्र के शराब दुकान में ठेका कंपनी प्राइम वन फोर्स लिमिटेड में कार्यरत कर्मचारियों ने मैनेजर गौरव शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

CG News: दूर-दराज़ स्थानों पर ट्रांसफर करने की धमकी

कर्मचारियों का कहना है कि प्रत्येक माह में उनके मैनेजर गौरव शुक्ला द्वारा उनसे नियमित रूप से पैसे की मांग की जा रही है। पैसे नहीं देने पर उन्हें नौकरी से निकालने या दूर-दराज़ स्थानों पर ट्रांसफर करने की धमकी दी जा रही है। कर्मचारियों ने बताया कि उनके मैनेज़र द्वारा ज़बरदस्ती उन पर पैसे के लिए दबाव डाला जा रहा है, उन्होंने कहा कि पैसा कहां से लाओंगे मुझे नहीं पता, अगर दुकान में ड्यूटी करना है तो पैसे देने होंगे।
एक कर्मचारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि मैनेजर हर महीने हमसे पैसे मांगता है। अगर कोई इंकार करता है तो उसे धमकाया जाता है। नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है या फिर ऐसे स्थान पर ट्रांसफर करने की बात होती है, जहां काम करना मुश्किल हो।
यह भी पढ़ें

CG Liquor News: मदिरा प्रेमियों ने अंग्रेजी शराब दुकान के मैनेजर पर लगाया आरोप, जानें मामला…

कई कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया कि उनके मैनेजर ने धमकाते हुए कहा कि इस तरह की अवैध मांगों के खिलाफ उन्होंने आवाज़ उठाई तो उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग के उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

दो माह से कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन

CG News: क्षेत्र की विभिन्न शराब दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों को पिछले दो महीनों से वेतन नहीं मिला है। इससे उनमें भारी आक्रोश और आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इन दुकानों का संचालन एक निजी ठेका कंपनी द्वारा किया जा रहा है। जो समय पर वेतन भुगतान नहीं कर पा रही है। कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने कई बार कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन हर बार आश्वासन ही मिल रहा है। दिन-रात काम करते हैं, लेकिन पिछले दो महीनों से एक भी पैसा नहीं मिला है। घर चलाना मुश्किल हो गया है।

Hindi News / Janjgir Champa / CG News: शराब दुकान के कर्मचारियों ने मैनेजर पर लगाया अवैध वसूली का आरोप, कहा- नौकरी से निकालने की दी जा रही धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो