गर्मी व उमस का बढ़ रहा असर
पोकरण क्षेत्र में मौसम में एक बार फिर गर्मी का असर गहरा रहा है। गत कुछ दिनों से आसमान में हल्के बादलों की आवाजाही लगी हुई है और तेज हवा चल रही थी। साथ ही सूर्य की तेज किरणें निकलने से गर्मी व उमस का मौसम बना हुआ है। सोमवार को सुबह सूर्य की तेज किरणें निकली। नौ बजे बाद तापमान में बढ़ोतरी होने लगी। दोपहर में गर्मी व उमस का असर बढ़ गया। साथ ही तेज हवा चलने लगी और आसमान में हल्के बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। हल्के बादलों से मौसम धूप छांव का हुआ, लेकिन गर्मी व उमस का असर देर शाम तक भी जारी रहा। जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ।