scriptगेस्ट हाउस मैनेजर से अब जयपुर में होगी पूछताछ, पाकिस्तान को सूचनाएं भेजने का है आरोप | The guest house manager will now be questioned in Jaipur, he is accused of sending information to Pakistan | Patrika News
जैसलमेर

गेस्ट हाउस मैनेजर से अब जयपुर में होगी पूछताछ, पाकिस्तान को सूचनाएं भेजने का है आरोप

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में पकड़े गए पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज क्षेत्र में डीआरडीओ के गेस्ट हाउस कर्मी महेंद्र प्रसाद से अब जयपुर में राज्य व केंद्र की विभिन्न सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की तरफ से पूछताछ की जाएगी।

जैसलमेरAug 06, 2025 / 08:57 pm

Deepak Vyas

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में पकड़े गए पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज क्षेत्र में डीआरडीओ के गेस्ट हाउस कर्मी महेंद्र प्रसाद से अब जयपुर में राज्य व केंद्र की विभिन्न सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की तरफ से पूछताछ की जाएगी। इस दौरान उसके दोनों मोबाइल फोन को अच्छी तरह से खंगाला जाएगा। जैसलमेर में महेंद्र प्रसाद से एजेंसियों ने संयुक्त रूप से पूछताछ की। यह पूछताछ दो दिन चली। पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने बताया कि जयपुर में महेंद्र प्रसाद से सीआइसी करवाई जाएगी। गौरतलब है कि गत 4 अगस्त की रात को महेंद्र प्रसाद को जासूसी के संदेह में हिरासत में लिया गया था।

ऑपरेशन सिंदूर की भी ली जानकारी

सूत्रों के अनुसार महेंद्र से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी पाक एजेंट ने सम्पर्क किया था। बताया जाता है कि पाक एजेंट फर्जी डीआरडीओ का अधिकारी बन महेंद्र से सम्पर्क करता था। महेंद्र वर्ष 2020 से इस पाक एजेंट के सम्पर्क में था। सुरक्षा एजेंसियों ने उसके पास से 2 फोन बरामद किए हैं। आरोप है कि महेंद्र ने कई महत्वपूर्ण जानकारी पाक एजेंट को दी है। बताया जाता है कि महेंद्र को जब पुलिस हिरासत में लिया गया तो उसने पाक एजेंट से एक बार बात करने की बात स्वीकार की। यह भी बताया जाता है कि पाक एजेंट डीआरडीओ अधिकारी के रूप में महेंद्र से सम्पर्क करता था और महेंद्र को फोन भारतीय नंबर से ही आए और साथ ही ट्रू कॉलर ऐप में भी वह नंबर डीआरडीओ के नाम से बताए जा रहे थे। हाल में जब महेंद्र ने गेस्ट हाउस में ठहरे हुए मेहमानों की सूची स्टाफ से मंगवाई तो उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने इस बारे में अधिकारियों को सूचना दी। उनकी पड़ताल में महेंद्र की भूमिका संदिग्ध मालूम होने के बाद उसे पकड़ा गया।

Hindi News / Jaisalmer / गेस्ट हाउस मैनेजर से अब जयपुर में होगी पूछताछ, पाकिस्तान को सूचनाएं भेजने का है आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो