यहां नहीं मिलता लाभ
पोकरण के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी रोडवेज की बसों की कमी व अभाव के चलते महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा का लाभ नहीं मिलता है। क्षेत्र के नाचना, छायण, सांकड़ा सहित आसपास क्षेत्रों में एक भी रोडवेज की बस संचालित नहीं होती है। जिसके चलते महिलाओं को निजी बसों में यात्रा करनी पड़ती है और सरकार के नि:शुल्क तोहफे का कोई लाभ नहीं मिलता है।
इन रूटों पर बसों की कमी
पोकरण से फलोदी, बीकानेर व बाड़मेर रूटों पर रोडवेज बसों की संख्या कम है। ऐसे में महिलाओं को छूट का लाभ नहीं मिलता है। यही नहीं वृद्धजनों, दिव्यांगों के लिए भी छूट की योजना है, लेकिन बसों की कमी के कारण क्षेत्र के पात्र ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल पाता है। जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।