चोरों के हौसले बुलंद
जिला मुख्यालय से लेकर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर मंदिरों में चोरी की वारदातें नई नहीं है। हकीकत यह है कि मुख्य मंदिरों से लेकर दूर-दराज के क्षेत्रों तक में मंदिरों तक अज्ञात चोर पहुंचते रहे हैं। इनमें से बहुत कम मामलों का ही खुलासा हो सका है। अधिकांश चोरी की वारदातें एक गुत्थी बन कर रह जाती है। अधिकांश बड़े मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा चुके हैं। उनमें चोरी की वारदात कैद होती है लेकिन फिर भी पुलिस के हाथ उन तक नहीं पहुंच पाते। मंदिरों में सोने-चांदी के आभूषण, छत्तर आदि के साथ दान पेटिकाओं में रखी नगदी चोरों के निशाने पर रहती है। अलग-अलग समय में चूंधी के प्रसिद्ध गणेश मंदिर, कालेडूंगरराय शक्तिपीठ, तेमड़ेराय देवी के मंदिर, हिंगलाज मंदिर सहित अनेक मंदिरों में चोरी की वारदातें अब तक घटित हो चुकी हैं। हाल में घटित चोरियां
- जिले के विख्यात भादरिया राय मंदिर में महिला की सोने की कंठी चोरी हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को पकडऩे में सफलता हासिल कर ली।
- सांखला स्थित हरबू जी के मंदिर में चोर 600 किलो वजनी तिजोरी को काट कर उसमें रखी लाखों रुपए की नगदी को चुरा ले गए थे।
- जिले के विख्यात चूंधी गणेश मंदिर में चोरी की वारदातें घटित हो चुकी हैं।
- पोकरण के मदागण बास में माजी सा के मंदिर में अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया था।
- जिले के प्रसिद्ध देगराय देवी के मंदिर में चोरों ने चांदी के 6 छत्तर और चांदी के बर्तन चुरा लिए। उनकी हरकत सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई थी।
- तेम्ड़ेराय मंदिर भी चोरों के निशाने पर आ चुका है।
जल्द करेंगे खुलासा
जैसलमेर के गांधी कॉलोनी क्षेत्र िस्थत हिंगलाज मंदिर में चोरी की वारदात के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है, जल्द ही मामले का खुलासा कर चोरी करने वालों को पकड़ लिया जाएगा।
- प्रेमदान रतनू, शहर कोतवाल जैसलमेर