Pakistani missile: जैसलमेर में गिरी पाकिस्तानी मिसाइल को किया गया डिफ्यूज, वीडियो में दिखा धुएं का गुबार
Pakistani missile: जैसलमेर में गिरी पाकिस्तानी मिसाइल को जोरदार धमाकों के साथ डिफ्यूज कर दिया गया। इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें धुएं का गुबार आसमान में उड़ता दिख रहा है।
जैसलमेर । भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौरान राजस्थान के सीमावर्ती जिलों से लगातार विस्फोटक संदिग्ध वस्तुएं बरामद हो रही हैं। जैसलमेर में भी कुछ जगहों से ऐसी वस्तुएं बरामद हुई हैं। इंडियन आर्मी ने पाकिस्तानी मिसाइल से आए एक विस्फोटक को डिफ्यूज किया है, जिसका वीडियो सामने आया है।
न्यूज एजेंसी से जैसलमेर के किसानों ने बताया कि जिस मिसाइल से पाकिस्तान ने हमला किया उसका एक हिस्सा बड़ौद गांव में गिरा। उसे सेना ने डिफ्यूज कर दिया है। इस दौरान वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जोरदार धमाका होता है और आसमान में धुएं का गुबार छा जाता है।
मिसाइल डिफ्यूज का यहां देखें वीडियो :
तड़के हुए थे तीन धमाके
पूरन सिंह भाटिया ने बताया कि वे जैसलमेर के पूर्व चेयरमैन हैं। उन्होंने बताया कि यह वही खेत है जहां कल मिसाइल गिरी थी। उन्होंने कहा कि यह खेत मेरा है और घटना तड़के सुबह 4:30 बजे की है। उन्होंने बताया कि जब वे शुबह 4:30 बजे घर के बाहर निकले तो तीन धमाके हुए। दो धमाके लगातार और एक 5-10 मिनट बाद हुआ।
भारतीय सेना ने विस्फोटक को किया डिफ्यूज
उन्होंने बताया कि घटना के कुछ देर बाद ही भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और प्रशासन को सूचना दी गई। इस पाकिस्तानी हमले में कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि कल से ही इस जगह पर सेना तैनात थी और आज इसे डिफ्यूज कर दिया गया।
संदिग्ध वस्तुओं से दूर रहने की सलाह
दूसरी तरफ जैसलमेर के एस्पी ने बताय कि “कुछ स्थानों पर गोला-बारूद और संदिग्ध वस्तुएं मिलीं हैं।” पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने रविवार को बताया कि जिले में कुल मिलाकर स्थिति सामान्य है, लेकिन कुछ इलाकों में गोला-बारूद और संदिग्ध वस्तुएं मिली हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि लोगों को सलाह दी जाती है कि वे पुलिस को सूचित करें और ऐसी संदिग्ध वस्तुओं के करीब न जाएं।
एसपी चौधरी ने यह भी खुलासा किया कि “सीमा पार से कॉल करने वाला कोई भी व्यक्ति” रडार पर है। उन्होंने कहा, “हमने ऐसे 12 लोगों को पकड़ा है…” इस बीच, आज सुबह राजस्थान के बाड़मेर की सड़कों पर चहल-पहल देखी गई, क्योंकि जिला प्रशासन ने इलाके में सभी सार्वजनिक गतिविधियों पर प्रतिबंध हटा दिए हैं। जिला अधिकारियों के अनुसार, दुकानें और बाजार अपने नियमित समय पर खुलेंगे और सार्वजनिक गतिविधियां सामान्य रूप से फिर से शुरू होंगी।