scriptअबूझ सावे पर 500 से ज्यादा जोड़े बंधेंगे विवाह सूत्र में | Patrika News
जैसलमेर

अबूझ सावे पर 500 से ज्यादा जोड़े बंधेंगे विवाह सूत्र में

आखातीज यानी अक्षय तृतीया का अन्य पौराणिक और सांस्कृतिक महत्वों के साथ एक महत्व अबूझ सावे के तौर पर भी है।

जैसलमेरApr 28, 2025 / 08:51 pm

Deepak Vyas

आखातीज यानी अक्षय तृतीया का अन्य पौराणिक और सांस्कृतिक महत्वों के साथ एक महत्व अबूझ सावे के तौर पर भी है। माना जाता है कि यह दिन शुभ कार्य के लिए एकदम सटीक है। यही कारण है कि इस मौके पर आगामी 29 व खासकर 30 अप्रेल को सीमावर्ती जैसलमेर जिले में 500 से ज्यादा जोड़े विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। अबूझ सावा होने के चलते ग्रामीणों में इस दिन शादी करने का रिवाज बहुत पुराना है। गांव-गांव में शादी समारोहों की धूम होने से जैसलमेर के बाजार में भी इन दिनों जोरदार रौनक है। अक्षय तृतीया के बाद भी मई महीने में सैकड़ों शादियां निर्धारित हैं। इनमें 5 मई को सबसे ज्यादा विवाह संपन्न होंगे। शादियों का यह सिलसिला जून माह की 12 तारीख को बदस्तूर चलने वाला है। शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों जोड़े शुभ मुहूर्तों में अग्नि के इर्द-गिर्द फेरे लेकर विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं। एक अनुमान के अनुसार इस दौरान बाजार में 20 करोड़ से ज्यादा का व्यवसाय होगा।

हर किसी के पास काम ही काम

शादी समारोहों की धूम होने से हलवाई, टेंट और डीजे के साथ शीतल पानी की सप्लाई करने वाले आरओ संचालकों आदि सभी के पास काम की इफरात है। हलवाइयों के पास तो इतना काम है कि वे सब जगहों पर पहुंच नहीं पा रहे हैं और संबंधित लोगों को बाहर से हलवाई बुलाने पड़ रहे हैं। यही स्थितियां शादी समारोहों के लिए भवनों की है। उनकी भी शहर से लेकर गांवों तक में कमी देखने को मिल रही है।

गांवों में मांगलिक गीतों की गूंज

फसलों की कटाई के बाद गर्मियों में आए इस सावे के चलते घर-घर मांगलिक गीतों की गूंज है। अब गांवों में भी शहरों की देखादेखी शादियां खर्चीली होने लगी हैं। वहां भी बड़े-बड़े शामियाने और लाइटिंग आदि से सजावट का जोर रहता है। बड़े-बड़े भोज के लिए व्यवस्थाएं भी बड़े स्तर पर करनी होती हैं। लकदक परिधानों के साथ सोने-चांदी के आभूषणों की भी भारी रंगत रहती है। शादियों के इस सीजन से स्वर्णनगरी सहित जिले के बड़े कस्बों के बाजारों में भी तेजी का रुख है। ज्वैलर्स, कपड़ा, खाद्य सामग्री विक्रेताओं से लेकर डीजे, टेंट, हलवाई, कैटरिंग का कार्य करने वालों से लेकर सामान्य मजदूरों के पास काम की कमी नहीं है। इसके अलावा जोधपुर, बाड़मेर, सूरत, अहमदाबाद, जयपुर आदि के बाजारों तक से खरीदारी की जा रही है।

हाथ में नगदी आने से उत्साह

ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश जगहों पर फसलों की कटाई और बेचान किया जा चुका है। ऐसे में किसानों के हाथ में नगद राशि आ गई है। कृषि और पशुपालन पर आधारित अर्थव्यवस्था वाले ग्रामीण जैसलमेर में शादियों की धूमधाम इस पर बहुत निर्भर करती है। अबूझ सावे पर ग्रामीण दिल खोल कर खर्च करने में कमी नहीं रखने वाले हैं। हलवाई नरपतसिंह और बंशीलाल के साथ प्रिंटर हरिराम प्रजापत के अनुसार सावे का काम बहुत ज्यादा है। हर किसी को सेवाएं प्रदान करने में दिक्कतें आ रही हैं। बाहरी जिलों से खाना बनाने का काम करने वाले सहयोगी जुटाने पड़ रहे हैं। अब गांवों में शहरों के समान ही बड़ी शादियां करने का चलन जोरों पर है। कहीं-कहीं तो शहर से ज्यादा धूमधाम व तामझाम गांवों में देखने को मिलती है। घरों व सामुदायिक भवनों को रोशनियों से सजाया-संवारा जा रहा है। बारात ले जाने के लिए बड़े पैमाने पर वाहनों की जरूरत भी रहती है।

Hindi News / Jaisalmer / अबूझ सावे पर 500 से ज्यादा जोड़े बंधेंगे विवाह सूत्र में

ट्रेंडिंग वीडियो