सूली डूंगर पर बजा सायरन
मॉक ड्रिल के अंतर्गत शहर के सूली डूंगर पर सायरन बजाया गया। इसके साथ ही सरकारी अमला हरकत में आ गया और मौके पर पहुंचा। उन्होंने वहां पहुंच कर राहत अभियान चलाया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां मौजूद रहे। उन्होंने बचाव कार्यों के लिए बरती जा रही फुर्ती के वीडियो बनाए। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने इस मौके पर कहा कि यह एक इमारत पर हमले की स्थिति का मॉक ड्रिल था। जैसे ही इसकी सूचना मिली, सभी लोग समय पर पहुंचे और बचाव कार्य किया।
रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा का कड़ा पहरा, कार्मिकों की छुट्टियां रद्द
हाई अलर्ट पर चल रहे जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। स्टेशन पर आने-जाने वाली टे्रनों की कड़ाई से जांच की जा रही है। आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की तरफ से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की तत्परता से जांच की जा रही है। किसी भी तरह के आपातकालीन हालात से निपटने के लिए रेलवे के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई है। अधीक्षक पंकज झा ने बताया कि पूरा अमला मुस्तैद है। भारतीय सेनाओं की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमावर्ती जैसलमेर में प्रत्येक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था में इजाफा किया गया है। इसी कवायद के अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। गौरतलब है कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं।