scriptरामदेवरा लगातार दूसरे दिन श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतार, जयकारों से गूंजी रुणिचा नगरी | Patrika News
जैसलमेर

रामदेवरा लगातार दूसरे दिन श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतार, जयकारों से गूंजी रुणिचा नगरी

रामदेवरा कस्बे में लगातर दूसरे दिन देश प्रदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु रामदेवरा में बाबा रामदेव समाधि के दर्शन को पहुंचे, जिससे मंगलवार को भी डेढ़ किमी लंबी कतार लगी रही।

जैसलमेरAug 12, 2025 / 08:37 pm

Deepak Vyas

रामदेवरा कस्बे में लगातर दूसरे दिन देश प्रदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु रामदेवरा में बाबा रामदेव समाधि के दर्शन को पहुंचे, जिससे मंगलवार को भी डेढ़ किमी लंबी कतार लगी रही। समाधि समिति की तरफ से मंदिर रोड पर हवा के पंखों के साथ फॉगिंग की भी व्यवस्था करके श्रद्धालुओं को भीषण गर्मी और उमस से बचाने की व्यवस्था की गई। मंगलवार को गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र सहित देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने कतार में लग कर शांति पूर्वक बाबा रामदेव समाधि के दर्शन कर मंगल कामना की।

700 सुरक्षाबलों का जाब्ता तैनात

लोक देवता बाबा रामदेव समाधि के दर्शन करने आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक तौर पर शुरू हुए मेले के प्रथम चरण में 700 सुरक्षा कार्मिकों ने श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं को इन दिनों संभाला हुआ है। जिसमें एक आर ए सी की बटालियन भी हैं। इनकी ओर से मेले में मंदिर रोड, चाचा चौक, पोकरण रोड आदि जगह व्यवस्था संभाली जा रही है।

Hindi News / Jaisalmer / रामदेवरा लगातार दूसरे दिन श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतार, जयकारों से गूंजी रुणिचा नगरी

ट्रेंडिंग वीडियो